The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SS Rajamouli Mahesh Babu film Varanasi OTT deal may go for a whopping ₹1000 crore

राजामौली ने रचा इतिहास, 'वाराणसी' रिलीज़ से पहले ही बनी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म

'बाहुबली' और RRR के बाद बनी राजामौली की ग्लोबल इमेज ने 'वाराणसी' को हॉट प्रॉपर्टी बना दिया.

Advertisement
SS Rajamouli, Mahesh Babu in Varanasi
राजामौली और महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है.
pic
अंकिता जोशी
5 दिसंबर 2025 (Published: 07:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi की OTT डील के बारे में क्या अपडेट है?Nandamuri Balakrishna की Akhanda 2 क्यों पोस्टपोन हुई? Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की Spirit का शूट अचानक क्यों रुक गया? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'वाराणसी' रिलीज़ से पहले ही बनी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म

हाल ही में ख़बर आई थी, कि 'वाराणसी' को 650 करोड़ रुपये की डिजिटल डील ऑफर की गई थी. मगर राजामौली को अपनी फिल्म के लिए ये क़ीमत सही नहीं लगी. इसलिए उन्होंने ये डील रिजेक्ट कर दी. अब ख़बर है कि OTT प्लैटफॉर्म्स इस फिल्म के लिए बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने को तैयार हैं. इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स ने ट्रेड सोर्सेस के हवाले से लिखा, 

"OTT वर्ल्ड के बड़े प्लेयर्स 'वाराणसी' के राइट्स हथियाने की कवायद में लगे हुए हैं. वो इसे बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के राइट्स की कीमत के बराबर प्राइस देने को तैयार हैं. और इसकी वजह है राजामौली की ग्लोबल इमेज. उनकी पिछली फिल्में 'बाहुबली' और RRR विदेशों में भी खूब सराही गईं. RRR तो ऑस्कर भी जीत लाई. इसीलिए राजामौली की 'वाराणसी' ग्लोबल OTT मार्केट की सबसे हॉट प्रॉपर्टी बनी हुई है. मुमकिन है कि इसकी डिजिटल डील हज़ार करोड़ से भी ज्यादा कीमत पर हो." 

ये तो सिर्फ OTT राइट्स की कीमत है. म्यूजिक, टीवी और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स अभी बाकी हैं. और आसार देख कर कहा जा सकता है, कि 'वाराणसी' अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म साबित होने की राह पर है.

# 'अ नाइट ऑफ द सेवेन किंगडम्स' का ट्रेलर आया

पॉपुलर टीवी सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की प्रीक्वल सीरीज़ बनी है. टाइटल है 'अ नाइट ऑफ द सेवेन किंगडम्स'. मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ किया है. ट्रेलर हल्का-फुल्का और विटी है. हालांकि इसके कैरेक्टर डंक पर ख़तरे के आसार भी नज़र आ रहे हैं. ये सीरीज़ 18 जनवरी को HBO मैक्स पर प्रीमियर होगी. इसे ऑवेन हैरिस और सारा एडिना स्मिथ ने डायरेक्ट किया है.

# सैफ़ ने मुहूर्त के बाद छोड़ी फिल्म, सनी ने किया रिप्लेस

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी एक फिल्म डायरेक्ट कर रही हैं. अक्टूबर में फिल्म का मुहूर्त हुआ था. सैफ़ अली खान और पुलकित सम्राट इसमें लीड रोल्स में थे. मगर ताज़ा अपडेट है कि सैफ़ ने ये फिल्म छोड़ दी है. अचानक लिए गए उनके इस फैसले से जो शूटिंग मिड दिसंबर में शुरू होनी थी, वो टलने के आसार नज़र आ रहे हैं. सैफ़ के एग्जिट का कारण अभी सामने नहीं आया है. मगर बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की ख़बर के मुताबिक उनकी जगह सनी कौशल को लिया गया है.

# नंदमुरी की 'अखंडा 2' अनिश्चितकाल के लिए टली

नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अखंडा 2' आज 5 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी. मगर ये एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है. 4 दिसंबर को इसके प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने पेड प्रीमियर कैंसल होने की घोषणा की. ये भी लिखा कि किन्हीं कारणों से 'अखंडा 2' तय तारीख पर रिलीज़ नहीं हो सकेगी. कोई अगली तारीख भी फिलहाल नहीं बताई गई है.

# राजामौली के एक इशारे पर रुक गई 'स्पिरिट' की शूटिंग

प्रभास ने हाल ही में 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू की थी. मगर अचानक उन्होंने इससे ब्रेक ले लिया. और वजह हैं SS राजामौली. उन्होंने ही प्रभास से ऐसा करने को कहा था, और इसके पीछे ठोस वजह है. दरअसल आज और कल, यानी 5 और 6 दिसंबर को जापान में ‘बाहुबली: द एपिक’ का प्रीमियर होना है. फिर Kalki 2898 AD के समय प्रभास अपने जापानी फैन्स से रूबरू नहीं हो सके थे. सोशल मीडिया पर उन्होंने वादा किया था कि वो किसी और फिल्म के समय उनसे ज़रूर मिलेंगे. ‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रीमियर और वादा निभाने के लिए प्रभास जापान पहुंच चुके हैं. 'स्पिरिट' की शूटिंग फिलहाल स्थगित है.

# फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का ट्रेलर आउट

संजय मिश्रा और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक संजय मिश्रा के किरदार दुर्लभ प्रसाद के बेटे की दुल्हन ढूंढी जा रही है. एक जगह रिश्ता तय भी होता है. मगर इसी बीच दुर्लभ प्रसाद के जीवन में भी एक महिला यानी महिमा की एंट्री होती है. और फिर कहानी में ट्विस्ट आता है. सिद्धांत राज सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: राजामौली की ‘वाराणसी’ पर टाइटल विवाद गहराया, दो अलग स्पेलिंग्स ने मामला उलझाया!

Advertisement

Advertisement

()