The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SS Rajamouli Faces Police Complaint After Controversial Hanuman Remark at Varanasi Launch

राजामौली ने हनुमान पर विवादित बयान दिया, लीगल पचड़े में फंस गए!

राजामौली की फिल्मों में भगवानों को अलग-अलग प्रतीकों के रूप में जगह मिलती रही है. हालांकि वो खुद को एक नास्तिक ही मानते हैं.

Advertisement
ss rajamouli, globetrotter, ssmb29, varanasi,
'वाराणसी' की कहानी भी उनकी संजीवनी बूटी लाने वाले किस्से से ही प्रेरित है.
pic
शुभांजल
19 नवंबर 2025 (Published: 03:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli पिछले एक साल से Varanasi फिल्म का Globetrotter इवेंट प्लान कर रहे थे. बावजूद इसके ऐन मौके पर इस कार्यक्रम को कई टेक्निकल ग्लिचेज़ का सामना करना पड़ गया. इस बीच परेशान होकर राजामौली ने मंच से Hanuman पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके लिए उनके खिलाफ़ शिकायत हो गई.

15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ‘वाराणसी’ के ग्रैंड लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया था. इस दौरान राजामौली की टीम ने 100 फीट लंबी और 130 फीट चौड़ी LED स्क्रीन का भी बंदोबस्त किया था. मौके पर 50 हज़ार से ज्यादा दर्शक सीधे लोकेशन पर और लगभग 3 करोड़ लोग डिजिटली इस इवेंट को लाइव देख रहे थे.

कार्यक्रम ठीक शाम 7 बजे शुरू होने वाला था. मगर तकनीकी खामियों के कारण ये करीब आधे घंटे बाद ही शुरू हो पाया. प्लान के मुताबिक, फिल्म के फर्स्ट लुक को उस बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाना था. लेकिन जब ऐसा करने की बारी आई, तो वीडियो प्ले ही नहीं हो पाया. और जब ये भी कम पड़ा, तो बीच इवेंट में लाइट चली गई.

दरअसल राजामौली कार्यक्रम से पहले बड़ी स्क्रीन पर उस वीडियो को टेस्ट ही नहीं कर पाए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि जब वो ऐसा कर रहे थे, उस वक्त एक ड्रोन ने आकर इस टीज़र  की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी. हड़बड़ाहट में टीम को ये टेस्टिंग बंद करनी पड़ गई. कुछ देर बाद पता चला कि ड्रोन वाले शख्स ने तय समय से पहले ही फिल्म के टीज़र को इंटरनेट पर लीक कर दिया है. ऐसे में इसे डायरेक्ट इवेंट में ही प्ले करना पड़ा. पहली कोशिश फेल हो जाने के बाद मेकर्स ने दूसरी बार ट्राय किया और तब जाकर ये टीज़र ठीक तरह से चल सका.

हालांकि इन सब गड़बड़ियों से राजामौली बुरी तरह झुंझला गए थे. इतना कि उन्होंने मंच से ये तक कह दिया कि भगवान ने उन्हें निराश कर दिया है. उन्होंने अपने पिता यानी 'वाराणसी', 'बाहुबली', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में लिखने वाले वी विजयेन्द्र प्रसाद का हवाला देते हुए कहा,

"मुझे भगवानों पर ज्यादा विश्वास नहीं है. ये मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट था. मैं भगवान में विश्वास नहीं करता. मेरे पिता आए और कहा कि हनुमान जी सब ठीक कर देंगे. इसलिए जब ये समस्या हुई, तो मैंने गुस्से में उनसे कहा-'क्या वो (हनुमान) मेरी मदद ऐसे करेंगे?' मेरी पत्नी हनुमान की बहुत बड़ी भक्त है. वो उन्हें दोस्त मानकर बात करती है. मैंने उस पर भी गुस्सा निकाला और कहा-'क्या वो (हनुमान) ऐसे काम करते हैं?'"

राजामौली की फिल्मों में स्पिरिचुअलिटी बड़ा फैक्टर प्ले करती है. मगर निजी तौर पर राजामौली खुद को हमेशा नास्तिक ही बताते आए हैं. ऐसे में उनके इस बयान ने काफ़ी विवाद खड़ा कर दिया है. शुरुआत में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी आलोचना कर रहे थे. मगर अब राष्ट्रीय वानर सेना नाम के एक संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेन फ़ाइल कर दी है.

वानर सेना ने 17 नवंबर को एक लिखित शिकायत में बताया कि राजामौली ने जानबूझकर भगवान हनुमान का अपमान किया है. वो भी हजारों लोगों, मीडिया और फिल्म सेलिब्रिटीज़ के सामने. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि राजामौली का मकसद अलग-अलग धर्मों के बीच नफ़रत फैलाना है. ऐसा कर के वो अपनी फिल्म को प्रमोट करना चाहते हैं. संगठन ने अपील की है कि पुलिस जल्द-से-जल्द राजामौली के खिलाफ लीगल एक्शन ले. अगर ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रीय वानर सेना राज्यभर में उनके खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी.

rajamouli
राष्ट्रीय वानर सेना की पुलिस कंप्लेन.

रोचक बात ये है कि 'वाराणसी' के टीज़र में राजामौली ने हनुमान को ज़बरदस्त ढंग से प्रेजेंट किया है. इस फिल्म की कहानी भी उनकी संजीवनी बूटी लाने वाले किस्से से ही प्रेरित है. बावजूद इसके ग्लोबट्रॉटर इवेंट में उनके बयान से बड़ा विवाद पैदा हो गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक राजामौली या उनकी टीम ने इस मामले पर कुछ भी कमेंट नहीं किया है.  

वीडियो: एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का टीजर लॉन्च होने से पहले हुआ लीक

Advertisement

Advertisement

()