The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sourav ganguly to do a cameo appearance in Khakee the Bengal Chapter The Cinema Show

'खाकी: द बंगाल' चैप्टर' में होगा सौरभ गांगुली का कैमियो?

पिछले सीज़न की कहानी बिहार में घटी थी. इस सीज़न की कहानी बंगाल में सेट है.

Advertisement
khakee
ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है.
pic
गरिमा बुधानी
6 मार्च 2025 (Published: 06:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Avengers में पूरी तरह डूब चुके हैं Robert Downey Jr, वेब सीरीज़ Khakee: The Bengal Chapter का ट्रेलर आया, अगली फिल्म में पुलिस वाले बनेंगे Shahrukh Khan. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "एवेंजर्स में पूरी तरह डूब चुके हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर"

रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल की आने वाली दो फिल्में 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में डॉक्टर डूम का किरदार निभाने वाले हैं. जो फिल्म का विलेन होगा. हाल ही में एंटरटेनमेंट टुनाइट को दिए एक इंटरव्यू में, जो और एंथनी रूसो ने 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर तैयारी पर बात की. उन्होंने कहा, "वो इसमें पूरी तरह से डूब चुके हैं और इसे लेकर बहुत फोकस्ड हैं."

# 'एवेंजर्स' की दोनों फिल्मों का रन टाइम पता चल गया

मार्वल की फिल्में 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' 2026 और 2027 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. हाल ही में कोलाइडर से बात करते हुए रूसो ब्रदर्स ने दोनों फिल्मों का रन टाइम बता दिया. 'एवेंजर्स: डूम्सडे' 2 घंटे 30 मिनट और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' 3 घंटे लंबी फिल्म होगी.

# वेब सीरीज़ 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ट्रेलर आया

नीरज पांडे की वेब सीरीज़ 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का ट्रेलर आ गया है. पिछले सीज़न की कहानी बिहार में घटी थी. इस सीज़न की कहानी बंगाल में सेट है. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है. इसमें प्रोसेनजीत चैटर्जी, चित्रांगदा सिंह लीड रोल्स में हैं. सीरीज़ 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

# शाह बानो केस पर बनने वाली फिल्म में इमरान हाशमी

बीते जनवरी में खबर आई थी कि शाह बानो केस पर एक हिंदी फिल्म बनने जा रही है. तब बताया गया कि इस फिल्म में यामी गौतम लीड किरदार में नज़र आएंगी. अब इस प्रोजेक्ट पर एक और बड़ा अपडेट आया है. पीपिंग मून की नई रिपोर्ट के मुताबिक इमरान हाशमी का नाम भी इस फिल्म से जुड़ गया है. वो शाह बानो के पति मोहम्मद अहमद खान के रोल में नज़र आएंगे.

# अगली फिल्म में पुलिस वाले बनेंगे शाहरुख खान?

इंटरनेट पर शाहरुख की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें वो पुलिस की वर्दी में, बाइक पर बैठे नज़र आ रहे हैं. लोग इस फोटो को उनकी अगली फिल्म से जोड़ रहे हैं. शाहरुख खान के कई फैन पेज ने उनकी ये तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है - कमिंग सून. फोटो को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से में कहा जा रहा है कि ये उनकी अगली फिल्म का पोस्टर होने वाला है. जिसमें वो एक दबंग पुलिस ऑफिस के रोल में होंगे. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये फोटो शाहरुख के किसी नए ऐड की है. जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.

# 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' से ओटीटी डेब्यू करेंगे सौरभ गांगुली?

बीते कुछ समय से ये खबरें चल रही थी कि नीरज पांडे की वेब सीरीज़ 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में सौरभ गांगुली का कैमियो हो सकता है. हाल ही में सीरीज़ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीरज से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "जहां तक सीरीज़ में सौरभ की बात है, थोड़ा इंतज़ार कीजिए." 

वीडियो: खूंखार गैंगस्टर्स पर बनी नेटलिक्स सीरीज बदलेगी बिहार की छवि?

Advertisement