The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sourav Ganguly Biopic in trouble, Cinematographer Pratik Shah removed after sexual misconduct allegations

सौरव गांगुली की बायोपिक से आउट हुए सिनेमैटोग्राफर, सेक्शुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगे

सौरव गांगुली की बायोपिक कई सालों से चर्चा में थी. अब आखिरकार फिल्म पर काम शुरू हुआ था. लेकिन फिर से ये प्रोजेक्ट फंस सकता है.

Advertisement
Pratik Shah, Sourav Ganguly
सौरव गांगुली की बायोपिक को विक्रमादित्य मोटवानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
3 जून 2025 (Published: 02:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व क्रिकेटर Sourav Ganguly की बायोपिक बनने जा रही है. मगर फिल्म के क्रू को लेकर एक बड़ी ख़बर आई है. दरअसल फिल्म के सिनेमैटोग्राफर Pratik Shah को महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोपों के चलते बाहर निकाल दिया गया है. Vikramaditya Motwane इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रतीक फिल्म पर बतौर सिनेमैटोग्राफर काम कर रहे थे. हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक इस बायोपिक की लोकेशन रेकी करने के लिए एक टीम लंदन गई थी. प्रतीक उसका हिस्सा थे. जब ये टीम इंडिया लौटी, तब तक प्रतीक के खिलाफ लगाए आरोप सामने आ चुके थे. इसलिए उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. वो Neeraj Ghaywan की Homebound के सिनेमैटोग्राफर भी थे. करण जौहर की कंपनी धर्मा एंटरटेनमेंट ने ‘होमबाउंड’ को प्रोड्यूस किया था. जब प्रतीक के खिलाफ आरोप लगाए गए, तब धर्मा ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया था. स्टेटमेंट के मुताबिक फिल्म बनने के दौरान प्रतीक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई थी. बाकी मीडिया रिपोर्ट में सौरव गांगुली वाली बायोपिक को लेकर बताया गया, 

“फिल्म की रेकी हाल ही में खत्म हुई है. प्रतीक भी इस काम के लिए लंदन गए थे. जैसे ही वो लौटे, ये बातें सामने आईं. मेकर्स ने उन्हें प्रोजेक्ट से हटा दिया है. चूंकि फिल्म का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होना है, इसलिए अब टीम तेज़ी से उनका रिप्लेसमेंट तलाश रही है.”

प्रतीक पर इन आरोपों का सिलसिला सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था. शॉर्ट फिल्ममेकर अभिनव सिंह ने उनके बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी. इसमें प्रतीक का नाम नहीं लिया. मगर उन्हें बेहद चालाक और इमोशनली अब्यूज़िव बताते हुए उनकी फीमेल फॉलोअर्स को सतर्क रहने की सलाह दी. अभिनव ने बताया कि इसके रिस्पॉन्स में उन्हें कई महिलाओं के मैसेज आए. उन्होंने अभिनव को प्रतीक के दुर्व्यवहार के अनुभव बताए. तब अभिनव ने एक और पोस्ट डाली और इस बार प्रतीक का नाम भी लिखा. 

abhinav
फिल्ममेकर अभिनव सिंह ने प्रतीक शाह के खिलाफ बैक टु बैक दो स्टोरी शेयर कीं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली की बायोपिक से जुड़े एक सूत्र ने उन्हें बताया कि महिलाओं ने प्रतीक को ‘प्रीडेटर’ (दरिंदा) जैसे शब्दों से भी संबोधित किया. पूरी बात समझाते हुए इस सूत्र ने कहा - 

“प्रतीक के मामले में कई महिलाएं मेरे पास आईं. उन्होंने प्रतीक के लिए प्रीडेटर जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. मैंने तो अपना अनुभव बताया. मगर मुझ जैसी कई हैं और प्रतीक के मामले में उनके तजुर्बे भी कुछ ऐसे ही रहे. वो लोग जो अब तक ख़ामोश थे, वो भी सामने आए. ये दुखद है. इसे नकारा नहीं जा सकता.”

शनिवार को फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी इस बारे में स्टोरी पोस्ट की. लिखा, 

सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह पर गंभीर शोषण के आरोप लगे हैं. इनकी सही से जांच होनी चाहिए. पीड़ितों की बात सुनी जानी चाहिए. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पहले की तरह ये मामला भी दब जाएगा — और एक बार फिर, कला के नाम पर ऐसे बर्ताव को माफ कर दिया जाएगा.

hansal mehta
शनिवार को फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ये स्टोरी पोस्ट की

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतीक की तरफ से अब तक कोई बयान तो नहीं आया है, मगर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. अन्य सोश‍ल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उनका प्रोफाइल नज़र नहीं आ रहा है.

'होमबाउंड' के हलावा प्रतीक CTRL और ‘जुबिली’ जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहे हैं. रही बात सौरव गांगुली की बायोपिक की, तो इसे ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्में बना चुके विक्रमादित्य मोटवानी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के बनने की ख़बरें तीन-चार साल से सुनने में आ रही हैं. लेकिन अब जाकर फिल्म पर काम शुरू हुआ है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव, सौरव गांगुली के रोल में नज़र आएंगे. बाकी अभी मेकर्स ने  

वीडियो: सौरव गांगुली ने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा पर क्या मज़ेदार जवाब दिए ?

Advertisement