The Lallantop
Advertisement

सलमान से दोस्ती पर बोले सूरज- पहला हेयरकट कराया उसका, पहली बार पब्लिक से घिरते देखा

''जब स्टार्ट साथ में करते हैं न, तो वो रिश्ते टूटते नहीं हैं.''

Advertisement
salman khan, sooraj barjatya,
'मैंने प्यार किया' की शूटिंग के दौरान सलमान के साथ सूरज बड़जात्या. दूसरी तस्वीर 'प्रेम रतन धन पायो' के ट्रेलर लॉन्च की.
pic
श्वेतांक
7 नवंबर 2022 (Updated: 7 नवंबर 2022, 10:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sooraj Barjatya की नई फिल्म आ रही हैं Uunchai. अमिताभ बच्चन, डैनी, अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. मगर सूरज का करियर Salman Khan के साथ शुरू हुआ. आगे भी दोनों ने कई फिल्मों पर साथ काम किया. दोनों एक-दूसरे को करीबी दोस्त बताते हैं. सूरज ने हालिया इंटरव्यू में सलमान के साथ अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा कि सलमान का पहला हेयरकट उनने करवाया. पहला स्क्रीनटेस्ट लिया. पहली फिल्म साथ में बनाई. सूरज मानते हैं कि जब आप साथ में करियर शुरू करते हैं, तो वो रिश्ते इतनी आसानी से नहीं टूटते.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात करते हुए सूरज बड़जात्या कहते हैं-

''21 साल की एज में हम दोनों मिले. पहला हेयरकट कराया उसका. पहला स्क्रीनटेस्ट हुआ. वो डर और शंकाएं हमने साथ में गुज़ारीं. करियर का क्या होगा, ये भी साथ में सोचा. हम जो हीरोइन चाहते थे, उन्होंने नए एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम करने से मना कर दिया. पहली बार मेट्रो में शो देखा. मेरे सामने वो पहली बार मॉब हुए. तो जब स्टार्ट साथ में करते हैं न, तो वो रिश्ते टूटते नहीं हैं. कभी-कभी तो मुझे ऐसा लगता है कि हम स्कूल भी साथ में गए. क्योंकि एक-दूसरे को जानते हुए बहुत लंबा समय गुज़र गया.''

‘मैंने प्यार किया’ के दौरान सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या. (फोटो- स्टारडस्ट)

सूरज को लगता है कि वो और सलमान कई मायनों में एक जैसे हैं. दोनों के परिवार में बड़े-बुजुर्ग लोग हैं. दोनों अपने माता-पिता का बड़ा सम्मान करते हैं. और सूरज की ही तरह सलमान भी फैमिली पर्सन हैं. फैमिली की बात करते-करते सूरज ने 'मैंने प्यार किया' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुना डाला. उन्होंने बताया कि जब ये फिल्म बन रही थी, तब उनका परिवार और प्रोडक्शन कंपनी बड़े मुश्किल दौर से गुज़र रही थी. फिल्में पिट रही थीं. कंपनी घाटे में चल रही थी. 'मैंने प्यार किया' उनकी फैमिली के लिए इतनी ज़रूरी थी कि सूरज लिटरली इस फिल्म के लिए जान देने को तैयार थे.

उटी में 'दिल दीवाना' गाने की शूटिंग चल रही थी. वहां पर एक घाटी थी. उसके नीचे हज़ार फुट की खाई. बिलकुल किनारे पर एक छोटा सा प्लैटफॉर्म बना हुआ था. सूरज चाहते थे कि सलमान दौड़कर उस प्लैटफॉर्म पर जाएं. सबको पता था कि वो बहुत खतरनाक सीन है. इसमें जान जा सकती है. बावजूद इसके सलमान तुरंत वो करने को तैयार हो गए. मगर सूरज को लगा कि अगर सलमान गिर गए, तो फिल्म पूरी नहीं हो पाएगी. और उनकी फैमिली गर्त में चली जाएगी. इसलिए उन्होंने सलमान से पहले खुद दौड़कर उस प्लैटफॉर्म पर पहुंचे. इसके पीछे उनका आइडिया ये था कि अगर वो खाई में गिर भी गए, तो कोई बात नहीं. सलमान के साथ फिल्म तो पूरी हो जाएगी. पहले सूरज वहां दौड़कर गए. उनके पीछे सलमान दौड़े. बिना किसी दुर्घटना के वो सीन शूट हो गया.

सूरज कहते हैं कि वो ऐसा दौर था, जब वो और सलमान दोनों कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे. क्योंकि जवान थे. मोटिवेटेड थे. सिनेमा का पैशन था. उस गाने की शूटिंग के दौरान उन लोगों ने जो किया, वो पागलपन था. और आज के समय में वो ऐसी चीज़ें नहीं करेंगे.

सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने आखिरी बार 'प्रेम रतन धन पायो' पर साथ काम किया था. वो जल्दी ही एक और फिल्म करने जा रहे हैं. सूरज फिलहाल उसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. जैसे ही सबकुछ डन होता है, फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. 

वीडियो देखें: जिनकी वजह से सलमान खान को 'मैंने प्यार किया' मिली, उन्हें वो कभी ढूंढ नहीं पाए!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement