The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sonakshi Sinha says, she wont do movies like Akshay Kumar starrer Rowdy Rathore anymore

अक्षय के डायलॉग 'ये मेरा माल' है पर सोनाक्षी बोलीं, 'सब मुझे दोष देते हैं, राइटर को कोई कुछ नहीं कहता'

सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि इस बाबत सारे सवाल उनसे ही पूछे जाते हैं. डायलॉग लिखने वाले या डायरेक्टर से कोई सवाल नहीं पूछता.

Advertisement
rowdy rathore, sonakshi sinha, akshay kumar,
'राउडी राठौड़' के एक सीन में सोनाक्षी सिन्हा. दूसरी तरफ फिल्म के पोस्टर पर अक्षय और सोनाक्षी.
pic
श्वेतांक
15 मई 2023 (Updated: 15 मई 2023, 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sonakshi Sinha इन दिनों अमेज़न प्राइम सीरीज़ Dahaad में नज़र आ रही हैं. इसी शो के प्रमोशन के दौरान उनसे एक इंटरव्यू में उनकी फिल्मों के बारे में बात की गई. उन फिल्मों में महिलाओं के ट्रीटमेंट पर चर्चा हुई. इसमें पकड़ी गई Akshay Kumar के साथ सोनाक्षी की फिल्म Rowdy Rathore. इस फिल्म के एक सीन में अक्षय का किरदार सोनाक्षी को अपना 'माल' कहता है. जब इस पर सोनाक्षी से इंटरव्यू में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि तब वो नई थीं. उनके लिए यही बड़ी बात थी कि उन्हें अक्षय कुमार और प्रभु देवा के साथ फिल्म ऑफर हुई है. अगर आज के समय में उन्हें ऐसा कोई रोल या डायलॉग मिलता है, तो वो उसका हिस्सा नहीं बनेंगी.

2012 में प्रभु देवा ने एस.एस. राजामौली की फिल्म 'विक्रमाकुड़ु' को हिंदी में रीमेक किया. 'राउडी राठौड़' नाम से बनी इस फिल्म में अक्षय और सोनाक्षी ने लीड रोल्स किए. संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस की थी. थलपति विजय ने एक गाने में कैमियो किया था. इस फिल्म के एक सीन में अक्षय का कैरेक्टर सोनाक्षी को कमर से पकड़कर कहता है- 'ये मेरा माल है'. जैसे वो उनकी प्रॉपर्टी हों.

'दहाड़' के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म कंपैनियन को इंटरव्यू दिया. इसमें उनसे इस सीन के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा-

''आज जहां मैं हूं, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी. मैं उस समय बिल्कुल यंग थी. मैं इस दिशा में सोच ही नहीं रही थी. मैं अक्षय कुमार और प्रभु देवा के साथ फिल्म कर रही थी. ऐसी फिल्म को कौन ही मना करेगा? संजय लीला भंसाली उसे प्रोड्यूस कर रहे थे. मैं क्यों मना करूंगी? उस वक्त मेरी सोच थोड़ी अलग थी. अगर आज मैं वैसी कोई स्क्रिप्ट पढ़ूंगी, तो मैं उसमें काम नहीं करूंगी. समय के साथ चीज़ें बदलती हैं, मैं भी बदली.'' 

जिस फिल्म के डायलॉग पर इतना बवाल हो रहा है, उसके पोस्टर पर ये बात बड़े-बड़े अक्षरों में लिखी हुई है.

'दबंग' से डेब्यू करने के बाद 'राउडी राठौड़' सोनाक्षी के करियर की दूसरी फिल्म थी. ऐसे में उन्हें लगता है कि इसका दोष उन पर नहीं डाला जाना चाहिए. सोनाक्षी अपने बचाव में कहती हैं-

''लोग इस चीज़ का दोष हमेशा मुझ पर डालते थे. और परिस्थिति चाहे कोई भी हो, उसकी विलन हमेशा महिला ही होती है. किसी ने उस राइटर की बात नहीं की, जिसने वो लाइनें लिखीं. किसी ने उस आदमी से बात नहीं की, जिन्होंने ये फिल्म डायरेक्ट की. मुझे लगा, 'कोई बात नहीं, चीज़ें होती हैं. ठीक है.'''  

'राउडी राठौड़' जिस फिल्म की रीमेक थी, उसमें रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल्स किए थे. जब 'राउडी राठौड़' आई थी, तब भी फिल्म के इस पक्ष पर खूब विवाद हुआ था. इस फिल्म को मिसोजिनिस्टिक और पता नहीं क्या-क्या कहा गया था. पिछले कुछ समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाने की चर्चा चल रही है. पहले खबर आई कि 'राउड़ी राठौड़ 2' में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल कर सकते हैं. मगर फिलहाल इस फिल्म को लेकर मार्केट में चुप्पी चल रही है.  

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों ज़ोया अख्तर और रीमा कागती की सीरीज़ 'दहाड़' में दिख रही हैं. इस सीरीज़ में उन्होंने अंजलि भाटी नाम की पुलिस ऑफिसर का रोल किया है. जो 20 से ज़्यादा लड़कियों की हत्या का मामला सुलझा रही है. इस सीरीज़ में सोनाक्षी के साथ विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम साह जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. इस सीरीज़ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. 

वीडियो: घटिया बात में अक्षय कुमार को सपोर्ट करके सोनाक्षी सिन्हा खुद ही घिर गईं

Advertisement