सोहम शाह की 'तुम्बाड' के डायरेक्टर से लड़ाई हो गई?
Sohum Shah ने Tumbbad 2 पर भी अपडेट दिया.
Sohum Shah की Tumbbad कुछ दिनों पहले री-रिलीज़ की गई थी. जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. सही मौका देखते हुए मेकर्स ने Tumbbad 2 अनाउंस कर डाली. अब ये खबरें चल रही हैं कि सोहम और 'तुम्बाड' के डायरेक्टर Rahi Anil Barve के बीच झगड़ा हो गया है. जिसके बाद उन्होंने खुद को 'तुम्बाड 2' से अलग कर लिया है. इन खबरों की सच्चाई सोहम ने बता दी.
दरअसल एक अक्टूबर को राही ने एक्स अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. जिसमें पहली फिल्म बनाने जा रहे डायरेक्टर्स को वॉर्निंग दी. इस पोस्ट में लिखा,
''जब भी अपनी पहली फिल्म बना रहे हों तो सतर्क रहिए. बॉलीवुड में इंटेलैक्च्युअल प्रॉपर्टी राइट्स यानी IPR और डेब्यू डायरेक्टर की फीस को मज़ाक समझा जाता है. बहुत से स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट्स, अपने प्रोजेक्ट को लेकर इतना डेस्प्रेट रहते हैं कि इस बात की गंभीरता को नहीं समझते. कुछ तो इस लीगल कॉन्ट्रेक्ट के मामले को समझने के लिए वकील तक नहीं रख पाते.''
राही ने आगे लिखा,
''हाल ही में मैंने जितने भी फिल्ममेकर्स और आर्टिस्ट के साथ काम किया है उन लोगों ने ये सेम प्रॉब्लम झेली है. जिसकी वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. थोड़े समय के लिए हमारा शोषण किया जाता है लेकिन लॉन्ग टर्म में हम अपनी क्षमता से बहुत अधिक खो चुके होते हैं. फ्यूचर में किसी भी कॉन्ट्रेक्ट को साइन करने से पहले इन सभी चीज़ों का ध्यान रखें.''
राही के इसी पोस्ट के बाद खबरें चलने लगीं कि उनका सोहम शाह से झगड़ा हो गया है. अब इन सभी खबरों पर सोहम ने बात की है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सोहम ने कहा,
''हमारे बीच कोई भी झगड़ा नहीं है. हम बहुत पहले से 'तुम्बाड 2' बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर राइटिंग स्टेज पर स्क्रिप्ट को क्रैक नहीं कर पाए. अब हम योगेश चंदेकर के साथ काम कर रहे हैं. जो 'अंधाधुन' और 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' जैसी फिल्में लिख चुके हैं.''
सोहम ने राही पर बात की कहा,
''जहां तक राही की बात है वो कुछ बड़े शोज़ पर काम कर रहे हैं. जैसे 'गुलकंद टेल्स' और 'रक्त ब्रह्मानंद'. वो पिछले कुछ सालों से उसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. राही मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा हैं. ऐसा नहीं है कि हम दोस्त थे और हमने एक साथ काम करना शुरू किया. हमने पहले साथ काम किया फिर हम दोस्त बने. वो उन लोगों में से हैं जो लगातार मुझे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं. उनकी वजह से मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आता है. हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं.''
आगे उन्होंने जोड़ा,
''हम जब भी 'तुम्बाड 2' बनाएंगे और हमें उनकी ज़रूरत होगी तो वो हमारे साथ होंगे. उन्हें जब मेरी ज़रूरत होगी तो मैं भी मौजूद रहूंगा.''
सोहम ने 'तुम्बाड 2' पर अपडेट दिया. बताया कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली गई है. इस साल के अंत या अगले साल तक इसे फ्लोर पर लाया जाएगा. ख़ैर, 'तुम्बाड' ने री-रिलीज़ से 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. ये उसकी ओरिजनल रिलीज़ की कमाई से करीब दो गुना ज़्यादा है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' को पीछे छोड़ने को तैयार सोहम शाह की 'तुम्बाड'