The Lallantop
Advertisement

सलमान के साथ एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं सोहेल खान?

सोहेल 'प्यार किया तो डरना क्या' में भी सलमान को डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement
sohail khan salman khan action movie
सोहेल एक एक्शन फिल्म लिख रहे हैं. कहानी पूरी होते ही सबसे पहले सलमान को अप्रोच करेंगे.
pic
यमन
11 मई 2023 (Updated: 11 मई 2023, 06:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sohail Khan हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पर बात की. फिल्म इंडस्ट्री में सोहेल ने शुरुआत बतौर निर्देशक ही की थी. सलमान खान की हिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ को भी उन्होंने ही बनाया था. हालांकि बाद में उन्होंने ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की. सोहेल अब डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो एक बड़ी एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसके लिए वो सलमान खान को लेना चाहते हैं. 

सोहेल यासमीन कराचीवाला के पिलाटेस स्टूडियो के लॉन्च पर पहुंचे थे. वहां मीडिया से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि अपनी अगली फिल्म में लीड एक्टर के लिए किसे लेंगे और क्या सलमान को कास्ट किया जाएगा. इस पर उनका कहना था,

फर्स्ट चॉइस तो वही होती है कि भाई के पास जाएं. वो रोल सूटेबल भी होना चाहिए भाई के लिए. भाई हैं, लेकिन प्रोफेशनल हैं. पसंद आए या नहीं ये उनके ऊपर है. 

salman khan sohail khan
सलमान और सोहेल ‘शेर खान’ नाम की फिल्म पर भी काम करने वाले थे लेकिन बात नहीं बन पाई. 

सोहेल ने आगे कहा कि जब आप सलमान खान के साथ फिल्म बना रहे होते हैं तो लोगों की उम्मीद कई गुना बढ़ जाती है. इसलिए आपको अपनी स्क्रिप्ट को लेकर उतना ही भरोसा होना चाहिए. सोहेल ने बताया कि अभी वो कहानी पर काम कर रहे हैं. स्क्रिप्ट पूरी हो जाने के बाद ही वो सलमान को अप्रोच करेंगे. 

साल 1997 में आई ‘औज़ार’ से सोहेल खान ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. फिल्म पसंद नहीं की गई. हालांकि उसकी अगली रिलीज़ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ सुपरहिट रही. बाद में दोनों भाइयों ने ‘हैलो ब्रदर’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. बतौर डायरेक्टर ‘फ्रीकी अली’ सोहेल की आखिरी फिल्म थी. रही बात सलमान की तो हाल ही में उनकी ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज़ हुई है. इसी साल ‘टाइगर 3’ भी रिलीज़ होने को तैयार है. सलमान और सोहेल 'शेर खान' नाम की फिल्म पर भी काम करने वाले थे. लेकिन ये प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही डिब्बाबंद हो गया था.               
 

वीडियो: सलमान खान ने शाहरुख खान पर ऐसा prank किया जो उन्हें ही महंगा पड़ गया

Advertisement