The Lallantop
Advertisement

शरीर पर सांपों से मसाज करवाते देख लिया, अब हाथी चलता भी देख लीजिए!

दुनिया भर में अजीबोगरीब मसाज की फेहरिस्त बड़ी लंबी है

Advertisement
Img The Lallantop
सांपों द्वारा किए रहे मसाज का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन दुनिया में ऐसे सिर चकरा देने वाले मसाज की कमी नहीं है. (तस्वीर: रायटर्स वीडियो स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)
pic
प्रेरणा
30 दिसंबर 2020 (Updated: 30 दिसंबर 2020, 06:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इजिप्ट के एक स्पा का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें व्यक्ति की मसाज के लिए जिस चीज का इस्तेमाल हो रहा है, उसे देखकर ही हममें से आधे लोगों की जान निकल जाती है. पहले आप खुद ये वीडियो देख लीजिए: रॉयटर्स की ओर से ट्विटर पर डाला गया ये वीडियो खूब शेयर हो रहा है. पीठ पर रेंगते हुए सांपों को देखकर लोग पूछ भी रहे हैं, कि भई ये कैसा मसाज है. इस स्पा के मालिक सफवत सेदकी की मानें तो सांपों द्वारा किए जाने वाले इस मसाज से मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द कम करने में मदद मिलती है. इसी वीडियो क्लिप में एक कस्टमर दिया जेन कहते हैं:
"मैं पहले घबराया हुआ था. अपने शरीर पर सांपों के होने की बात से डरा हुआ था. लेकिन मेरा डर, घबराहट और तनाव उस वक्त कम हो गया, जब सांप मेरी पीठ पर चलने शुरू हुए. मुझे सुकून का अहसास हुआ. मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया."
ये तो हुई सांपों से मसाज की बात. लेकिन ये कोई पहली या इकलौती बार नहीं है, जब सांपों द्वारा मसाज दिया गया हो, ये दूसरी जगहों पर भी किया जाता है. हमने सोचा कि ऐसे और कौन से अजीबोगरीब मसाज होते हैं, ज़रा इस पर नज़र घुमा ली जाए. आप भी देखिए:
1. चाकुओं से मसाज
ताइवान में इस तरह का मसाज दिया जाता है. कहते हैं कि ये एक प्राचीन चाइनीज पद्धति है. इसमें दो बड़े चाकुओं की मदद से कंधों और पीठ को दबाया जाता है. दावा है कि इससे शरीर की एनर्जी को संतुलित करने और खून के बहाव को सुधारने में मदद मिलती है.

2. हाथी करता है मसाज
थाईलैंड में पॉपुलर ये मसाज उतना भी डरावना नहीं है, जितना सुनने में लगता है. एक ट्रेंड हाथी हौले हौले व्यक्ति की पीठ पर पैर रखता है. इससे मांसपेशियों की टेंशन कम होती है, ये दावा करते हैं मसाज देने वाले. लेकिन हाथी को देखकर जो टेंशन होगी, उसका क्या, ये जवाब कहीं पढ़ने को नहीं मिला.

3. आग वाला मसाज
अक्षय कुमार जैकेट पर आग लगाकर चलते दिख जाते हैं. उसको देखकर ही लोगों की ज़बान जमीन छू लेती है कि भई ऐसे कैसे कर लिया. अब सोचिए कोई आग का इस्तेमाल करके मसाज दे तो? मज़ाक नहीं. ये भी चीन की ईजाद है. इसमें एक तौलिये को एल्कोहल में भिगोया जाता है. शरीर के दिक्कत वाले हिस्सों पर भी कुछ पदार्थ मला जाता है. और तौलिये पर आग लगाकर उससे सेंक दिया जाता है.

4. घोंघे वाला मसाज
'स्नेल फेशियल' के नाम से मशहूर ये मसाज थोड़ा आम है. इसमें चेहरे के ऊपर घोंघे छोड़ दिए जाते हैं. जब ये चलते हैं तो अपने पीछे चिपचिपा पदार्थ छोड़ते चलते हैं. मसाज करने वाले दावा करते हैं कि इससे स्किन बेहतर होती है. स्किन में कुछ डैमेज वगैरह हो तो वो इस मसाज से ठीक हो जाता है.

5. कैक्टस वाला मसाज
सुनकर ही झुरझुरी हो जाती है न? लेकिन फिकर नॉट. कांटों से मसाज नहीं होता इसमें. कैक्टस के पौधे को गरम पानी में रखा जाता है. उसके कांटे निकाल लिए जाते हैं, फिर कैक्टस को काटकर उसके भीतर के चिकने हिस्से से मालिश की जाती है. ये ख़ासतौर पर मेक्सिको देश के एक होटल में काफी पॉपुलर हैं.
Massageinsider Com (सांकेतिक तस्वीर: massageinsider.com)


आपने भी अगर ऐसे किसी अजीबोगरीब मसाज के बारे में पढ़ा है या देखा है तो हमें कमेन्ट सेक्शन में ज़रूर बताइयेगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement