The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sky force director Sandeep Kewlani speaks on accusations of block booking of his film and Chhaava

अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स' पर फर्ज़ीवाड़े के आरोप लगे थे, अब डायरेक्टर ने हड़का दिया!

Akshay Kumar की फिल्म Sky Force पर ब्लॉक बुकिंग के आरोप लगे थे. यानी खुद से टिकट बुक कर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों में स्कैम किया जाना. अब डायरेक्टर ने कलेक्शन के आंकड़े को ही गैर-ज़रूरी बता दिया.

Advertisement
akshay kumar, sky force collection, sandeep kewlani
संदीप ने अभिषेक अनिल कपूर के साथ मिलकर 'स्काय फोर्स' डायरेक्ट की थी.
pic
यमन
17 फ़रवरी 2025 (Updated: 17 फ़रवरी 2025, 06:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जनवरी में Akshay Kumar और Veer Pahariya की फिल्म Sky Force रिलीज़ हुई थी. उसे Abhishek Anil Kapur और Sandeep Kewlani ने मिलकर डायरेक्ट किया था. रिलीज़ के बाद ट्रेड एक्सपर्ट Komal Nahta ने आरोप लगाया था कि फिल्म के मेकर्स ब्लॉक बुकिंग कर रहे हैं. यानी खुद से फिल्म की टिकट बुक कर रहे हैं. कोमल ने कुछ ऐसा ही Chhaava के लिए भी कहा. बता दें कि इन दोनों फिल्मों को Maddock Films ने बनाया है. अब ‘स्काय फोर्स’ के को-डायरेक्टर संदीप केवलानी ने इन आरोपों पर बात की है. News18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 

जहां तक ‘छावा’ और ‘स्काय फोर्स’ की बात है तो हमारे कलेक्शन पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं. किसी भी तरह की ब्लॉक बुकिंग नहीं हुई. ये सिर्फ ऑडियंस का प्यार है. फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 20 दिन हो गए और मुझे आज भी ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लोगों के मैसेज आते हैं. एक बार फिल्म बनकर पब्लिक तक पहुंच गई, तब हमारा काम पूरा हो जाता है. एक फिल्म कितना कमाएगी, ये आप आगे याद नहीं रखने वाले. अगर आपकी पसंदीदा फिल्म ‘मुन्नाभाई’ है और मैं आपसे उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पूछूं तो आपको आज याद नहीं होगा. लॉन्ग रन में फिल्म का कलेक्शन मायने नहीं रखता. उस फिल्म ने आप पर क्या असर डाला और कितने समय तक आपके साथ रही, वही अहम बात है. 

कलेक्शन सिर्फ 15 दिन या महीनेभर याद रहता है, उसके बाद सब भूल जाते हैं. कलेक्शन का सिस्टम ही नहीं होना चाहिए. हम लोगों को क्यों बता रहे हैं कि एक फिल्म ने कितना कमाया. क्या हम ये कह रहे हैं कि अगर किसी फिल्म ने ज़्यादा बिजनेस किया तभी वो एक अच्छी फिल्म है. कलेक्शन का फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. ऑडियंस को ये तय करने दीजिए कि वो फिल्म देखना चाहती है या नहीं. ये एक अलग प्रैक्टिस है जो ट्रेड एक्सपर्ट्स ने शुरू की है. लेकिन अगर कोई फिल्म अच्छी है तो आप उसे देखेंगे ही. अगर किसी फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की और वो आपको पसंद नहीं आई तब भी उसकी कमाई देखकर आप अपनी राय नहीं बदलेंगे.

संदीप ने आगे कहा कि फिल्म का कलेक्शन मायने भी नहीं रखता. उन्होंने बताया, 

अगर आप लोगों को फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देना चाहते हैं तो उसका थिएट्रिकल रन पूरा होने के बाद ऐसा कीजिए. अभी हर घंटे के हिसाब से रिपोर्ट आती हैं. ये सब्ज़ी बाज़ार बन गया है. ये ट्रेड वाले लोग और जो यूट्यूबर खुद को क्रिटिक समझते हैं वो हर दो घंटे की रिपोर्ट शेयर कर रहे हैं. क्या ये कोई शेयर मार्केट है? मुझे इस पर हंसी आती है. क्या हम इस दिशा में बढ़ रहे हैं? क्या हमें भविष्य में 15 मिनट की रिपोर्ट मिलने लगेंगी. और क्या ऑडियंस को इसकी परवाह है? वो तो थिएटर में सिर्फ मनोरंजन के लिए आते रहेंगे.

बाकी ‘स्काय फोर्स’ के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने करीब 112 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अभी फिल्म का थिएट्रिकल रन पूरा नहीं हुआ है.    
 

वीडियो: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ पर लगे ब्लॉक-बुकिंग के आरोप लगे

Advertisement