'भूल भुलैया 3' के प्रोडयूसर ने मारा स्ट्राइक, 'सिंघम अगेन' का टाइटल ट्रैक ही डिलीट करवा दिया
क्लैश के चक्कर में Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स की लड़ाई अलग लेवल पर पहुंच गई है.
Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 में क्लैश होने जा रहा है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा शोज़ मिले, जनता का अटेंशन मिले और उनकी फिल्म ज़्यादा चले. दोनों ही फिल्में रिलीज़ से पहले अपना दमखम दिखाने में जुटी हुई हैं. तीन दिनों पहले ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक शेयर किया था. जिसे यू-ट्यूब पर 24 घंटे में 21 मिलियन व्यूज़ मिल गए थे. मगर 'भूल भुलैया 3' के प्रोड्यूसर ने इस गाने पर स्ट्राइक मार दी. जिसके तुरंत बाद 'सिंघम अगेन' वालों को अपना ही टाइटल ट्रैक यू-ट्यूब से डिलीट करना पड़ा. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.
अब आपको यू-ट्यूब पर 'सिंघम अगेन' का ओरिजनल टाइटल ट्रैक यू-ट्यूब पर सुनने को नहीं मिलेगा. रोहित शेट्टी एंड टीम की तरफ से की गई एक छोटी सी गलती की वजह से उन्हें बहुत भारी व्यूज़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है. 'भूल भुलैया 3' के प्रोड्यूसर टी-सीरीज़ ने 'सिंघम अगेन' के मेकर्स पर स्ट्राइक मारी थी. फिल्म के सिगनेचर ट्यून को लेकर ये सारा मसला फैला. जिसके बाद 'सिंघम अगेन' के मेकर्स को चीज़ें सुधारनी पड़ी.
कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी के कॉप यूनविर्स की पिछली सभी फिल्मों के म्यूज़िक राइट्स टी-सीरीज़ के पास हैं. जिसमें 'सिंघम अगेन' की सिग्नेचर ट्यून भी शामिल है. अब 'सिंघम अगेन' के टाइटल ट्रैक में भी इस सिग्नेचर ट्यून का इस्तेमाल किया गया था. मगर टी-सीरीज़ से इसकी परमिशन नहीं मांगी गई थी. जिसके चलते टी-सीरीज़ वालों ने खटाक से कॉपी राइट क्लेम कर दिया. 'सिंघम अगेन' के मेकर्स को ना चाहते हुए भी यू-ट्यूब से गाना उतरवाना पड़ा. हालांकि बाद में बदलाव के साथ वापिस से उसे अपलोड किया. अब खबर के लिखे जाने तक इसपर 16 मिलियन व्यूज़ ही हैं.
सिर्फ 'सिंघम' ही नहीं 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' के म्यूज़िक राइट्स भी टी-सीरीज़ के पास हैं. तो उनके ट्यून को इस्तेमाल करने से पहले भी 'सिंघम अगेन' वालों को टी-सीरीज़ से परमिशन लेनी पड़ेगी. उधर टी-सीरीज़ 'भूल भुलैया 3' को प्रोड्यूस कर रहा है. ऐसे में लोग इस एक्शन को किसी कोल्ड वॉर की तरह देख रहे हैं. अब दोनों ही फिल्में किसी भी तरह कमज़ोर नहीं लगना चाहतीं. इसलिए एक-दूसरे के हर एक्शन पर नज़र रखे हुए हैं.
ख़ैर, 29 अक्टूबर को 'सिंघम अगेन' की अडवांस बुकिंग पूरी तरह से खुल गई है. उसका नतीजा ये हुआ कि 24 घंटों में 'सिंघम अगेन' के टिकट सेल में 1328% का उछाल दर्ज किया गया है. 29 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक 'सिंघम अगेन' ने 19.72 लाख रुपए के टिकट बिक गए थे. जो कि पिछले दिन की तुलना में 1300 परसेंट ज़्यादा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ इंडिया में इसकी अब तक 37 हज़ार से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे इसने 1.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सिर्फ यही नहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिज़ी में रिलीज़ होने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनने जा रही है.
अब देखना होगा कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' में जनता किसे प्यार देती है.
वीडियो: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से CBFC ने कौन-कौन से सीन्स उड़वा दिए?