The Lallantop
Advertisement

'सिंघम अगेन' की अडवांस बुकिंग में आई 1300 परसेंट की भयंकर उछाल!

Singham Again की अडवांस बुकिंग आज से पूरे देश में खुल चुकी है. और खुलते ही फिल्म ने रौला काट दिया.

Advertisement
singham again, ajay devgn, cop universe,
'सिंघम अगेन' में सलमान खान के कैमियो करने की भी खबरें आ रही हैं.
pic
श्वेतांक
29 अक्तूबर 2024 (Published: 07:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Baba Siddiqui के बेटे Zeeshan Siddiqui ने बताया Salman Khan रात को सो नहीं पा रहे. Ajay Devgn की Singham Again की अडवांस बुकिंग में 1300 परसेंट का उछाल कैसे आ गया? और क्या हुआ, जब Ratan Tata ने Amitabh Bachchan से उधार मांगा? सिनेमा से जुड़ी और ऐसी खबरें जानने के लिए नीचे चलें-

# "सलमान भाई को रात को नींद नहीं आती"

दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान ने हाल ही में BBC से बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा, "सलमान भाई भी बहुत अपसेट हैं इस चीज़ को लेकर. पिताजी और सलमान भाई तो हमेशा सगे भाई जितने ही क्लोज़ थे. पिताजी के जाने के बाद भी भाई ने बहुत सपोर्ट किया है. हमेशा चेक करते हैं मुझे. उनको रात को नींद नहीं आती, इन सब बातों की वजह से."  

# 1300 % बढ़ी सिंघम अगेन की अडवांस बुकिंग

आज यानी 29 अक्टूबर को 'सिंघम अगेन' की अडवांस बुकिंग पूरी तरह से खुल गई है. उसका नतीजा ये हुआ कि 24 घंटों में 'सिंघम अगेन' के टिकट सेल में 1328% का उछाल दर्ज किया गया है. 29 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक 'सिंघम अगेन' ने 19.72 लाख रुपए के टिकट बिक गए थे. जो कि पिछले दिन की तुलना में 1300 परसेंट ज़्यादा है.

# नवंबर से शुरू होगा 'लव एंड वॉर' का शूट

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' का शूट 7 नवंबर से मुंबई में शुरू होगा. मगर शुरुआत में सिर्फ रणबीर के सोलो सीन्स शूट किए जाएंगे. आलिया 'अल्फा' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'लव एंड वॉर' पर जुटेंगी. विकी कौशल 20 नवंबर से फिल्म के शूट से जुड़ेंगे.

# फिर से रिलीज़ होगी शाहरुख की 'वीर ज़ारा'

शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा की फिल्म 'वीर ज़ारा' इस साल अपनी रिलीज़ के 20 साल पूरे कर रही है. इस मौके पर मेकर्स इसे दोबारा दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ करने जा रहे हैं. फिल्म के री-रिलीज़ वाले कट में 'आ गए हम कहां' नाम का नया गाना भी जोड़ा गया है, जो कि 2004 में रिलीज़ हुए कट का हिस्सा नहीं था. 'वीर ज़ारा' 7 नवंबर को दुनियाभर के 600 सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

# अनुपम खेर की 'विजय 69' का ट्रेलर आया

अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' का ट्रेलर आ गया है. ये 69 साल के बुजुर्ग आदमी की कहानी है, जो इस उम्र में ट्रायएथलॉन कॉन्टेस्ट जीतना चाहता है. इस फिल्म को अक्षय रॉय ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 8 नवंबर को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

# जब रतन टाटा ने अमिताभ से मांगा उधार

'कौन बनेगा करोड़पति' के हालिया एपिसोड में बोमन ईरानी और फराह खान पहुंचे थे. इस एपिसोड का प्रोमो आ गया है. इसमें अमिताभ बच्चन बोमन और फराह को रतन टाटा से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं. अमिताभ बताते हैं कि वो और रतन टाटा एक ही फ्लाइट से लंदन जा रहे थे. हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद दोनों अपनी गाड़ी का इंतज़ार कर रहे थे. कुछ समय बीतने के बाद रतन टाटा एक फोन बूथ में गए. वो वहां से लौटकर आए और अमिताभ बच्चन से कुछ पैसे उधार मांगे, ताकि वो फोन करके अपनी गाड़ी बुला सकें. ये सुनकर अमिताभ बच्चन सन्न रह गए. 10 अक्टूबर को रतन टाटा का निधन हो गया.

वीडियो: 'सिंघम अगेन' से सलमान के कैमियो पर आया अपडेट, "फुल पैसा-वसूल सीक्वेंस होगा"

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement