अमेज़न प्राइम ने चुपके से 'सिंघम अगेन' डाली और फिर डिलीट कर दी?
पहले खबर आई थी कि 29 दिसम्बर को Amazon Prime Video पर Singham Again रिलीज़ होने वाली है.

Rohit Shetty और Ajay Devgn की Singham Again साल 2024 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक थी. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिर मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया. ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर सिनेमाघरों में उतरी. इस तारीख पर पहले से ही ‘भूल भुलैया 3’ ने अपना रुमाल रखा हुआ था. खैर दोनों फिल्मों के क्लैश से ‘सिंघम अगेन’ को नुकसान हुआ था. दोनों की रिलीज़ को करीब दो महीने पूरे होने वाले हैं. थिएटर वाली विंडो बंद पड़ गई और ये दोनों फिल्में ओटीटी रिलीज़ के लिए तैयार हैं. ‘भूल भुलैया 3’ 27 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर उतरने वाली है. वहीं ‘सिंघम अगेन’ के साथ एक ट्विस्ट हो गया.
‘सिंघम अगेन’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई. वहां पर ऑन-रेंट का ऑप्शन था. यानी आप किराये पर इस फिल्म को देख सकते थे. प्राइम वालों ने बिना किसी बड़े अनाउंसमेंट के अचानक से फिल्म ड्रॉप कर दी. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने चुपचाप ही फिल्म अपने कैटेलॉग से हटा भी ली. अमेज़न प्राइम ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया, बस उन्होंने फिल्म को अपने पोर्टल से हटा लिया है. कुछ लोगों का कहना है कि चूंकि ‘सिंघम अगेन’ बड़ी फिल्म है, इसलिए पूरे प्रमोशन के साथ उसकी ओटीटी रिलीज़ अनाउंस की जाएगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म चाहता है कि नए साल पर फिल्म आए और छुट्टी वाले दिन लोग इसे बड़ी तादाद में स्ट्रीम करें.

पहले कहा जा रहा था कि ‘सिंघम अगेन’ रेंट पर रिलीज़ हुई है, और 29 दिसम्बर से इसे अमेज़न प्राइम पर सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. अमेज़न प्राइम बीते कुछ समय से ऐसा करता रहा है कि बड़ी फिल्मों को पहले रेंट पर रिलीज़ करता है, उसके बाद उन्हें प्राइम मेम्बर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ के साथ उनका क्या प्लान है, इसे लेकर उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने ये भी नहीं बताया कि अचानक से फिल्म को रिलीज़ कर के उसे हटा क्यों दिया.
बाकी ‘सिंघम अगेन’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने इंडिया में 268 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने दुनियाभर से 389 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरी ओर ‘भूल भुलैया 3’ ने इंडिया में 278 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 417 करोड़ रुपये रहा था.
वीडियो: सिंघम अगेन क्लाइमैक्स में अजय देवगन, अक्षय, रणवीर, अर्जुन, टाइगर और दीपिका भी दिखेंगी