The Lallantop
Advertisement

मूवी रिव्यू - Singham Again

Rohit Shetty के डायरेक्शन में बनी Singham Again बहुत लाउड है. मगर फिल्म से आपको कुछ याद रह जाए, ऐसा इसमें कुछ भी नहीं.

Advertisement
Singham Again Review
'सिंघम अगेन' की राइटिंग में रोहित शेट्टी ने ज़्यादा दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं समझी.
pic
मेघना
1 नवंबर 2024 (Updated: 2 नवंबर 2024, 08:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Singham Again 
Director: Rohit Shetty 
Cast: Ajay Devgn, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Arjun Kapoor and Kareena Kapoor
Rating: 2.5 Stars

Rohit Shetty के डायरेक्शन में बनी Singham Again सिनेमाघरों में आ चुकी है. ये साल 2011 और 2014 में आई Ajay Devgn की 'सिंघम' और 'सिंघम 2' की लेगेसी को आगे बढ़ाने का काम करती है. वैसे कहानी में ऐसा कुछ नया नहीं है जो 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में ना देख चुके हों. बाजीराव सिंघम, देश के लिए मर-मिटने वाला इमानदार अफ्सर. कश्मीर में पोस्टेड है. उसकी पत्नी है अवनी. कल्चरर मिनिस्टर है. सिंघम की पत्नी अवनी का अपहरण हो गया है. देश को बचाने वाला सिंघम अब अपनी पूरी टीम के साथ अपनी पत्नी को बचाने में जी-जान लगा देते हैं. इसके लिए वो क्या-क्या और कैसे-कैसे करता हैं, इसमें कौन-कौन उसका साथ देता है, इसी की कहानी है 'सिंघम अगेन'.

रोहित शेट्टी शुरू से ही अपनी इस पिक्चर को इंडिया का 'एवेंजर्स' कहकर बेच रहे हैं. लेकिन इसे हॉलीवुड या मार्वल वाले 'एवेंजर्स' के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. हालांकि अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ को लाकर रोहित ने पूरी कोशिश की है कि वो ऑडियंस को एक थाली में सारा आइटम परोस दें. मगर वो ऐसा कर नहीं पाए हैं.

फर्स्ट कम फर्स्ट. सबसे पहले बात राइटिंग की. रोहित ने स्टारकास्ट बटोरने में इतनी मेहनत की है कि उन्होंने कहानी लिखने का ज़्यादा प्रेशर नहीं लिया. रामायण को उठाकर उसी की तर्ज़ पर स्क्रीनप्ले लिख दिया. हां, मिलाप ज़ावेरी के कुछ-कुछ डायलॉग्स अच्छे हैं. जिससे फन क्रीएट करने की कोशिश भी की गई है. मगर कोई भी डायलॉग ऐसा नहीं है जो आपको याद रह जाए या आपके दिमाग पर कुछ बहुत गहरी छाप छोड़ जाए.

रोहित अपनी गाड़ी उड़ाने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ये उनका सिग्नेचर स्टाइल है. लेकिन जिस वक्त उन्होंने पहली वाली 'सिंघम' बनाई उस वक्त ये गाड़ियां उड़ाना, ज़मीन पर बाउंस करके हवा में उछालना, थप्पड़ों से पीट-पीटकर हवा निकालना, जैसे एक्शन्स फ्रेश थे. 2024 में ऐसे सारे एक्शन्स पुराने हो गए हैं. सारे किरदार कार से एक ही स्टाइल में उतर रहे हैं. एक ही स्टाइल में विलन को पीट रहे हैं. सबकुछ रिपीटेटिव सा लगता है. किसी के एक्शन को देखकर कोई ताज़ा वाली फीलिंग नहीं आती. हां, टाइगर श्रॉफ वाले फाइटिंग सीन्स कुछ नए हैं.

रोहित की फिल्मों की जान उसके विलन हुआ करते थे. पहली वाली में प्रकाश राज हो या 'सिंबा' के सोनू सूद. हीरो के सामने एक मज़बूत विलन. लेकिन 'सिंघम अगेन' यहां भी निराश करती है. 'सिंघम अगेन' के विलन हैं डेंजर लंका उर्फ ज़ुबैर हाफिज़. ''जो जिहादी नहीं है, विदेश से आया है, पढ़ा-लिखा है. जातिवाद में नहीं मानता. लेकिन अपने बाप-दादा का बदला लेने के लिए वो सिंघम को मारना चाहता है.'' अर्जुन के इस किरदार के लिए रोहित ने कुछ स्मार्ट राइटिंग की है. लेकिन अर्जुन पूरी फिल्म में एक्सप्रेशन लेस दिखते हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा नहीं दिखता. क्लाइमेक्स में अजय संग फाइटिंग वाले सीन में भी बिल्कुल ठंडा सा एक्सप्रेशन देखने को मिलता है.

दीपिका पादुकोण की बात करें तो वो फिल्म में शक्ति शेट्टी बनी हैं. दीपिका ने रोहित के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया था. इस फिल्म में वो चेन्नई एक्सप्रेस की मिन्नमा ही लग रही हैं. उन्होंने वैसा ही एक्सेंट पकड़ा है. 'पठान' में दीपिका को हम एक्शन सीन्स करते देख चुके हैं तो यहां कुछ भी नया नहीं है. सेकेंड हाफ में रणवीर सिंह की एंट्री के बाद थोड़ा सा लेवल अप होता है. मगर वो भी अपनी ओवरएक्टिंग से मामला बिगाड़ देते हैं. कुछ देर बाद सब कुछ बहुत ओवर ड्रमेटिक लगने लगता है.

इस कॉप यूनिवर्स में करीना कपूर भी हैं. जिनके किरदार को डेंजर लंका ने किडनैप कर लिया है. पूरी फिल्म में करीना की सुंदर साड़ी और उनके अच्छे हेयर स्टाइल देखकर मज़ा आता है. एक सीन में करीना जंगल में भाग रही हैं, गुंड़ों से बच रही हैं, मगर उनकी साड़ी को कुछ नहीं होता. वो बिल्कुल नीट एंड क्लीन रहती है. एक सीन में डेंजर लंका उन्हें गोद में उठाकर ले जा रहा है. वहां भी करीना की साड़ी इतने प्यार से हवा में लहराती है कि एक्शन कम रोमांटिक वाली फीलिंग ज़्यादा आती है.

कुल मिलाकर रोहित शेट्टी की फिल्म बहुत लाउड है. मगर इसका कुछ हिस्सा आपके साथ रह जाए या आपको कुछ याद रह जाए, ऐसा इसमें कुछ भी नहीं है. रोहित शेट्टी ने अपनी ही फिल्मों को कॉपी-पेस्ट किया है. कुछ भी ऐसा सरप्राइज़ या ट्विस्ट नहीं है कि आंखे खुल जाएं, सांस अटक जाए.

अगर आप हर आधे घंटे पर एक बड़े हीरोज़ का कैमियो देखकर खुश हो जाते हैं तो ये पिक्चर आपके लिए है. बिना दिमाग लगाए कुछ रंग-बिरंगा देखने का मन हो तो बिल्कुल थिएटर जाएं.

वीडियो: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से CBFC ने कौन-कौन से सीन्स उड़वा दिए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement