The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sikandar Trailer shows Salman Khan battling against system for Rashmika Mandanna

'सिकंदर' के ट्रेलर की ये चूक मेकर्स को महंगी पड़ेगी!

Salman Khan की फिल्म Sikandar के ट्रेलर ने कहानी को छुपाने की भरपूर कोशिश की है. लेकिन ऐसा करते हुए बस एक गलती कर बैठे.

Advertisement
sikandar trailer review, salman khan, rashmika mandanna
'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
23 मार्च 2025 (Updated: 23 मार्च 2025, 07:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की फिल्म Sikandar का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. सलमान अपने पिता Salim Khan के साथ वहां पहुंचे. हॉल में बैठे. कुछ देर बाद परदे पर ‘सिकंदर’ का ट्रेलर दर्शाया गया. सलमान खान का किरदार संजय कहता है, “आप हमको बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतज़ार कर रहे हैं”. सलीम खान को ये सुनकर ‘दीवार’ याद आई होगी, जो उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर लिखी थी. ट्रेलर देखते हुए ऑडियंस को भी बहुत कुछ याद आया. बस सलीम खान को जो याद आया होगा, वो एक अच्छा अनुभव होगा. ऑडियंस के केस में ऐसा नहीं कहा जा सकता. उसकी वजह है कि ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में बहुत कुछ टिपिकल है. लेकिन जैसा ट्रेलर में सलमान कहते हैं, “सच्चे दिल से की गई 100 गलतियां माफ”. उसी तरह से ये मेकर्स का ये दोष भी माफ. मगर एक मामले में सिकंदर भी ट्रेलर को माफ नहीं कर सकता. वो है सब कुछ भर देने की कोशिश. वो गलती है कि हमें एक ही ट्रेलर से 150 करोड़ लोगों को टारगेट कर लेना है.

एक दो से तीन मिनट के ट्रेलर को अपने आप में एक शॉर्ट फिल्म की तरह होना चाहिए. उसे देखते हुए आपको फिल्म की फील, टोन, ऐसी सभी बातों का आइडिया लग जाए. मगर बीते कुछ समय से मेनस्ट्रीम हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री इतनी सी बात नहीं समझ रही है. ‘सिकंदर’ भी उसी लकीर पर अपना निशान खींचने की कोशिश करती है. ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म इससे तो बेहतर होगी. उसका कारण ये है कि इस ट्रेलर को एक तार से पिरोया नहीं गया. कोई फ़्लो नहीं है. एक पॉइंट पर कुछ बात हो रही है. तभी अगले पल गाना बजने लगेगा. फिर मुक्का-लात होती दिखेगी. ये ऐसा लगता है कि मेकर्स दर्शा रहे हों कि हमारी दुकान पर आइए, हमारे पास सब कुछ है. ये बहुत डेस्परेट लगता है.

बाकी ‘सिकंदर’ के ट्रेलर ने सलमान खान के स्टारडम को भुनाने की पुरजोर कोशिश की है. लगातार भारी-भरकम डायलॉग सुनाई पड़ते हैं. एक जगह सलमान का किरदार कहता है कि नेता हो या अभिनेता, हर किसी को जेल जाना पड़ता है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. बस ये डायलॉग लैंड नहीं करते. उसका भी दोष ट्रेलर के फ़्लो को ही जाता है. बाकी ट्रेलर आने से पहले फिल्म की कहानी को लेकर कई थ्योरीज़ चल रही थीं. ट्रेलर देखकर लगता है कि वो कुछ हद तक सही थीं. कहा गया कि रश्मिका के किरदार की मौत हो जाती है, और सिकंदर उसका बदला लेता है. ट्रेलर में एक जगह रश्मिका कहती हैं कि अब तक आप मेरे लिए लड़ रहे थे, अब तुम इनके लिए लड़ो. मुमकिन है कि ये एक ड्रीम सीक्वेंस हो. बाकी पूरी कहानी 30 मार्च को खुलेगी जब ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.                                  
 

वीडियो: 'सिकंदर' के डायरेक्टर बोले, "सुपरस्टार की वजह से कहानी के साथ समझौता करना पड़ता है"

Advertisement