The Lallantop
Advertisement

सलमान खान की 'सिकंदर' को पायरेसी की वजह से पहुंचा 91 करोड़ रुपए का नुकसान!

अब सलमान खान की फिल्म के मेकर्स हिंदी सिनेमा इतिहास का सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम करने जा रहे हैं.

Advertisement
salman khan, sikandar,
'सिकंदर' को 91 करोड़ रुपए का नुकसान सिर्फ अंदाजा भर नहीं, बल्कि प्रॉपर कैलकुलेशन के बाद इस आंकड़े तक पहुंचे हैं मेकर्स.
pic
शुभांजल
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 03:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan स्टारर Sikandar टिकट खिड़की पर नहीं चली. तकरीबन 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म दुनियाभर से मात्र 184 करोड़ रुपए कमा पाई. फिल्म का इंडिया कलेक्शन तो 110 करोड़ रुपए पर सिमट गया. फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह तो ये रही कि दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई. मगर पायरेसी ने भी फिल्म को काफी नुकसान पहुंचाया. ‘सिकंदर’ रिलीज से पहले ही कई वेबसाइट्स पर लीक हो गई थी, जिसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलाया गया. मेकर्स ने इससे बचने की काफी कोशिश की. मगर असफल रहे. अब खबर है कि ‘सिकंदर’ के मेकर्स ने एक इंटरनल ऑडिट करवाया है. इससे ये पता चला कि पायरेसी के कारण फिल्म को 91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसलिए प्रोडक्शन कंपनी Nadiadwala Grandson Entertainment Pvt. Ltd. (NGEPL) इस पर पायरेसी इंश्योरेंस क्लेम करने जा रही है. ये बॉलीवुड में अपनी तरह का सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम है.

दरअसल, 'सिकंदर' बहुत बड़े लेवल पर पायरेसी का शिकार बनी थी. इसमें सबसे बड़ा हाथ तमिल रॉकर्स, मूवीरूल्ज़, फिल्मीज़िला जैसी वेबसाइट्स का था. इन प्लेटफॉर्म्स पर ‘सिकंदर’ रिलीज से पहले ही HD फॉरमैट में डाल दी गई थी. फिल्म के पायरेटेड वर्ज़न में कुछ ऐसे भी सीन्स भी थे, जो थिएटर वर्जन में थे ही नहीं. यानी सेंसर होने के बाद जो सीन फिल्म से हटा दिए गए थे, इन लीक्स में वो भी शामिल थे. इस लीक का फिल्म की कमाई पर बुरा असर पड़ा. बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स के मुताबिक बताया, 

"एक ऑडिट करवाया गया था, ताकि ये पता चल सके कि फिल्म कितनी लीक हुई और इससे कमाई पर कितना असर पड़ा. अर्नस्ट एंड यंग (EnY) नाम की कंपनी ने एक कंप्लीट रिपोर्ट दी है, जिसमें उन्होंने अनुमान लगाया कि फिल्म को करीब 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है."

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि ‘सिकंदर’ को 91 करोड़ रुपए के नुकसान होने की बात सिर्फ अंदाजा भर नहीं है. ये आंकड़ा प्रॉपर कैलकुलेशन के बाद निकाला गया है. इस ऑडिट में कुछ जरूरी पॉइंट्स को ध्यान में रखा गया. मसलन, फिल्म की रिलीज से पहले इससे कितनी कमाई की उम्मीद थी, थिएटर्स में कितनी भीड़ आने वाली थी और लीक के बाद इसमें कितनी गिरावट दर्ज की गई. साथ ही ये भी कैल्कुलेट किया गया कि देश के अलग-अलग इलाकों में फिल्म ने कितना नुकसान झेला. प्लस, इंटरनेट पर ‘सिकंदर’ को इल्लीगल तरीके से कितनी बार डाउनलोड किया गया, इसे भी ट्रैक किया गया है.

इस गणित से जो आंकड़ा निकला, उससे ये समझ आया कि अगर फिल्म लीक नहीं होती, तो ये कितनी कमाई करती. इस पूरी प्रक्रिया से गुज़रने के बाद मेकर्स इस नतीजे पर पहुंचे कि फिल्म को 91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इसीलिए वो इस रकम का इंश्योरेंस क्लेम करने जा रहे हैं. हालांकि एक अन्य सोर्स के मुताबिक, मेकर्स फिलहाल इस पर भीतरी चर्चा कर रहे हैं. यदि बात जमी, तो वो जल्द ही लीगल एक्शन लेंगे. अगर ऐसा होता है, तो 'सिकंदर' भारतीय सिनेमा इतिहास में सबसे बड़ी पायरेसी इंश्योरेन्स क्लेम करने वाली फिल्म बन जाएगी. 

वीडियो: सिकंदर का डिलीटेड सीन सोशल मीडिया पर वायरल, मेकर्स को ट्रोल करने लगे फैन्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement