The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sikandar Salman Khan to be reintroduced as Angry Young Man by A R Murugadoss

सलमान की 'सिकंदर' की कहानी खुली, अमिताभ बच्चन से क्या कनेक्शन है?

बताया जा रहा है कि Sikandar में Salman Khan को उस इमेज में पेश किया जाएगा जिसने Amitabh Bachchan को सुपरस्टार बनाया.

Advertisement
salman khan sikandar
'सिकंदर' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अभी चल रही है.
pic
यमन
7 सितंबर 2024 (Updated: 7 सितंबर 2024, 01:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan अपनी फिल्म Sikandar की शूटिंग कर रहे हैं. Judwa और Kick जैसी फिल्में बना चुके Sajid Nadiadwala इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं ए आर मुरुगदास फिल्म के डायरेक्टर हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस बीच फिल्म की कहानी को लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सलमान एक सोशल रैकेट के खिलाफ लड़ेंगे. मेकर्स चाहते हैं कि उन्हें ऐंग्री यंग मैन की तरह दिखाया जाए. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,   

सिकंदर ताकत का प्रतीक है और और सलमान खान अपनी इसी ताकत के बल पर समाज में मौजूद एक रैकेट को उखाड़ कर बाहर कर देंगे. फिल्म का प्लॉट ऐसा है जिसने सभी का दिल छू लिया और मेकर्स को यकीन है कि दर्शक फिल्म की कहानी देखकर भावुक हो जाएंगे. सलमान और साजिद नाडियाडवाला की पिछली फिल्मों से इतर ‘सिकंदर’ में एक मज़बूत सोशल मैसेज के साथ भरपूर ड्रामा और इमोशन हैं. 

बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान सही के लिए लड़ेंगे. इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की फिल्में की हैं जहां वो समाज की कुरीतियों या भ्रष्टाचार से आमने-सामने हुए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार वो पहले से ज़्यादा बड़े मुद्दे के लिए लड़ने वाले हैं. मेकर्स का प्लान है कि सलमान को ‘ऐंग्री यंग मैन’ की तरह पेश किया जाए, एक ऐसा इंसान जो लोगों के हक के लिए लड़ता है. बता दें कि सलमान के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर हिंदी सिनेमा में ऐंग्री यंग मैन के जनक हैं. 70 के दशक में ‘ज़ंजीर’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों के केंद्र में यही ऐंग्री यंग मैन. ये एक ऐसा आदमी था जिसके साथ कुछ गलत हुआ और बस उसे अब अपना हिसाब चुकाना है. अमिताभ बच्चन ने इन किरदारों के रोल किए थे. इसी इमेज ने उन्हें सुपरस्तर बनाया था.

सलीम-जावेद मानते हैं कि ये किरदार लिखते समय उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था कि इसे ऐसे पढ़ा जाएगा. लेकिन समय के साथ ऐंग्री यंग मैन जनता के गुस्से का प्रतीक बन गया. बाकी ‘सिकंदर’ की बात करें तो फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उसके बाद अगस्त के अंत में दूसरे शेड्यूल की शुरुआत की गई. ए आर मुरुगदास का प्लान था कि पहले सभी एक्शन सीक्वेंस एक साथ शूट कर लिए जाएं. बताया जा रहा था कि ‘सिकंदर’ के दूसरे शेड्यूल के लिए 10 हज़ार गोलियां मंगवाई गई थीं. पहले शेड्यूल में प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में एक सीक्वेंस को शूट किया गया था. इसमें विलन के बेटे के साथ सलमान हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट फाइट सीक्वेंस करते दिखे थे. ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.                           
 

वीडियो: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बताया कैसे हुई उनसे पहली मुलाकात

Advertisement