The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sikandar makers voluntarily changes some scenes after getting censor certificate

सलमान खान की 'सिकंदर' के 26 सीन्स में मेकर्स ने किए ये बदलाव

Salman Khan की Sikandar की लंबाई अब घटकर दो घंटे 15 मिनट और 47 सेकेंड्स की हो गई है. एडवांस बुकिंग नंबर जानकर आंखें खुली रह जाएंगी.

Advertisement
salman khan, sikandar
सलमान खान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है.
pic
मेघना
26 मार्च 2025 (Updated: 26 मार्च 2025, 10:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar को रिलीज़ होने में अब चार दिन से भी कम का समय बचा हुआ है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 21 मार्च को ही UA 13+ का सर्टिफिकेट दे दिया है. मगर सर्टिफिकेट मिलने के बाद मेकर्स ने अपनी तरफ से फिल्म में फिर से कुछ बदलाव किए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स की इस काट-छांट के बाद फिल्म की लंबाई करीब 14 मिनट 28 सेकेंड्स कम हो गई है.

सेंसर बोर्ड ने जब 'सिकंदर' को सर्टिफिकेट दिया था तब फिल्म की कुल लंबाई दो घंटे 30 मिनट और आठ सेकेंड थी. मगर फिर देश के कुछ एक्सीबिटर्स ने मेकर्स से रिक्वेस्ट की कि वो इसकी लंबाई थोड़ी और कम करें. इसी के बाद मेकर्स ने फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव किए हैं. नियम के मुताबिक सर्टिफिकेट मिलने के बाद अगर फिल्म में कोई बदलाव होता है, तो इसकी सूचना सेंसर बोर्ड को देनी पड़ती है. इसी नए बदलाव के साथ मेकर्स एक बार फिर CBFC के पास पहुंचे थे.जहां से पिक्चर को पास कर दिया गया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने 26 सीन्स को ट्रिम किया है. जिनमें चार सीन्स थे.

#एक सीन एक मिनट लंबा था. जिसमें डायलॉग था, ''ऑफर औकात के बाहर था...'', इसे छोटा किया गया है. 


#एक दो मिनट 26 सेकेंड का सीन था. जिसमें डायलॉग था, '' चार मिस कॉल...चलो राजकोट''. इसे ट्रिम किया गया. 


#एक सीन एक मिनट 12 सेकेंड का था. जिसमें डायलॉग था, ''उससे लेकर आता हूं.'' इसे हटाया गया.  


#एक 4 मिनट का सीन था. जिसमें डायलॉग था, ''आ गये आ गए...बैड हसबैंड आ गए.'' इस लंबे सीन को मेकर्स ने डिलीट कर दिया.

इसके अलावा जो भी सीन्स काटे गए वो सभी 60 सेकेंड लंबे थे. एक सीन में सलमान का किरदार संजय, 'अजीब दास्तां है ये...' गाना गाता है. जिसे 11 सेकेंड छोटा किया गया. फिर एक सीक्वेंस में, जिसमें ''आते रहेंगे अब तो...'' वाला डायलॉग था, इसे 56 सेकेंड डिलीट किया गया. इसके अलावा एक होली का सीन था. जिसमें डायलॉग था, ''ये सिर्फ सैम्पल था...'', इसे 40 सेकेंड छोटा किया गया.

इन सभी के अलावा कुछ सीन्स को ट्रिम किया गया है. साथ ही सात सेकेंड के एक एडिशनल शॉट को जोड़ा गया. इन सभी बदलावों के बाद पिक्चर 14 मिनट 28 सेकेंड छोटी हो गई. अब 'सिकंदर' का टोटल रन टाइम 135.47 मिनट का हुआ है. यानी पिक्चर अब दो घंटे 15 मिनट और 47 सेकेंड्स की हो गई है. सेंसर बोर्ड ने ये सारे बदलावों को अप्रूव कर दिया है. अब पिक्चर 30 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ के लिए तैयार है.

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक इस खबर के लिखे जाने तक देशभर में करीब 67 हज़ार टिकटें बुक हो चुकी हैं. जिससे इसने सिर्फ एडवांस बुकिंग से करीब दो करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ईद पर रिलीज़ होने का इसे कितना फायदा होगा, ये तो 30 मार्च के बाद ही पता चलेगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग ले सकती है. 

वीडियो: सेंसर बोर्ड ने 'सिकंदर' में क्या बदलाव कराए?

Advertisement