The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sikandar leaked scene shows Salman Khan travelling in Taxi, fans link it to Vijay film Sarkar

'सिकंदर' से सलमान खान का सीन लीक हुआ! लोग बोले - 'साउथ की फिल्म का रीमेक है'

Salman Khan की Sikandar के इस सीन को Vijay की Sarkar से क्यों जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
salman khan, sikandar leaked scene
'सिकंदर' ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
22 जनवरी 2025 (Published: 03:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar के सेट से लीक हुए सीन से क्या पता चल रहा है. Shah Rukh Khan और Allu Arjun किस प्रोजेक्ट के लिए पहली बार साथ आ रहे हैं. सिनेमा जगत की ऐसी ही खबरें जानने के लिए पढ़ते जाइए-  

# ‘स्टार वॉर्स’ की नई फिल्म में रायन गॉस्लिंग होंगे

‘डेडपुल एंड वुल्वरीन’ के डायरेक्टर शॉन लेवी ‘स्टार वॉर्स’ यूनिवर्स की फिल्म पर काम कर रहे हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इस फिल्म के लिए रायन गॉस्लिंग को अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो 2022 से शॉन इस फिल्म को डिवेलप कर रहे हैं. बीते एक साल से फिल्म की राइटिंग पर काम चल रहा है.

# साथ में शूट करेंगे शाहरुख और अल्लू अर्जुन

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन Thumbs Up के लिए ऐड शूट करने वाले हैं. दोनों इस कंपनी को एंडॉर्स करते हैं. बताया जा रहा है कि फरवरी के अंत में या मार्च के शुरुआत में इस ऐड को रिलीज़ किया जा सकता है. 

# नागा चैतन्य की फिल्म में विलेन बनेंगे स्पर्श

बीते नवंबर में नागा चैतन्य ने अपनी अगली फिल्म NC 24 अनाउंस की थी. 123Telugu.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘लापता लेडीज़’ के एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव इस फिल्म में विलेन होंगे. मेकर्स जल्द ही इस सिलसिले में ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करने वाले है. 

# क्या ‘सिकंदर’ का पूरा सीन लीक हो गया?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये सलमान खान की ‘सिकंदर’ के सेट से लीक हुआ वीडियो है. इसमें नज़र आता है कि कई सारी टैक्सी एक जगह आकर रुकती है. उनमें से लोग उतरते हैं. उन सभी में सबसे आगे सलमान खान हैं. तभी एक टैक्सी ड्राइवर कहता है कि सेठ, आज का पूरा दिन आप ही के नाम पर है. मैं इधर ही आपका इंतज़ार करूंगा. इस सीन के बाद कुछ लोगों ने लिखा कि ये ‘सरकार’ का रीमेक लग रही है. दरअसल ‘सरकार’ विजय की फिल्म है जहां विदेश से लौटा एक आदमी भ्रष्टाचार से लड़ता है.

अभी ये साफ नहीं है कि सलमान खान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, वो ‘सिकंदर’ से ही जुड़ा है. वो किसी और प्रोजेक्ट से भी हो सकता है. मेकर्स ने इस पर कोई कॉमेंट नहीं किया है.

# 24 जनवरी को री-रिलीज़ होगी ‘पद्मावत’

25 जनवरी 2025 को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज़ के सात साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर 24 जनवरी को फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की कास्ट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर थे. 

# ‘द राजा साब’ से एक्शन सीन लीक हुआ

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ से एक एक्शन सीन लीक हो गया है. यहां दिख रहा है कि मालविका मोहनन का किरदार कुछ लोगों से लड़ रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले इस फिल्म के सेट से निधि अग्रवाल की फोटो भी लीक हुई थी.

 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर', IMDB की लिस्ट टॉप करने के बाद BMS पर भी धमाल मचा रही है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()