हानिया आमिर ने ऋतिक की 'फाइटर' को बुरी तरह लताड़ा, डायरेक्टर ने जवाब दे दिया
Pakistani Actor Hania Aamir ने Fighter को एंटी-पाकिस्तान फिल्म बताया तो लोग उनकी इंडिया विरोधी फिल्म ढूंढ लाए.

बीती 15 जनवरी को Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म Fighter का ट्रेलर आया था. ट्रेलर से कहानी काफी हद तक क्लियर हो गई. ये फिल्म साल 2019 के पुलवाना हमले पर आधारित है. ऋतिक एक जगह पाकिस्तानी आतंकी को पीटते वक्त कहते हैं कि कश्मीर के मालिक हम हैं. अगर हम अपनी पर आ गए तो POK की जगह IOP हो जाएगा. यानी India Occupied Pakistan. ‘फाइटर’ के इस सीन पर सोशल मीडिया पर खूब हो-हल्ला मचा. लोग लिख रहे थे कि मेकर्स एंटी-पाकिस्तान सेंटीमेंट को भुनाने में लगे हैं. इस बीच जनता ने Pakistani Actress Hania Aamir की इंस्टाग्राम स्टोरी उठा ली. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि आज के समय भी कुछ कलाकार दो देशों के बीच के मसले को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करते हैं. हानिया ने किसी फिल्म या आर्टिस्ट का नाम नहीं लिया. लेकिन लोगों ने टू प्लस टू कर के समझ लिया कि यहां ‘फाइटर’ की बात हो रही है.
16 जनवरी को शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी में हानिया ने लिखा था,
ये देखकर दुख होता है कि आज के समय में भी ऐसे कलाकार हैं जो सिनेमा की ताकत से भली-भांति परिचित होते हुए भी दो देशों के बीच के मतभेद को हवा देते हैं. मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है कि जो अपनी कला के ज़रिए इस गैप को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. घिनौना है. कला को सांस लेने दीजिए.

हानिया के कमेंट को एक तरफ सपोर्ट मिल रहा था. तो दूसरी ओर लोग उन पर भी सवाल उठाने लगे. X पर एक यूज़र ने हानिया की फिल्म ‘परवाज़ है जुनून’ का पोस्टर शेयर किया. साथ में पूछा कि क्या यहां कला सांस ले पा रही थी? बेसिकली ‘परवाज़ है जुनून’ पाकिस्तानी एयरफोर्स पर आधारित एक फिल्म है. उसके लिए कहा जाता है कि वहां मेकर्स ने एंटी-इंडिया सेंटीमेंट का फायदा उठाने की कोशिश की. फिल्म में एक सीन है जहां पाकिस्तानी पायलट के सामने तीन इंडियन प्लेन होते हैं. तब वो अपने साथी को कहता है कि दोस्त चिंता मत करो, उनको अभी पता नहीं है कि उनका बाप हूं मैं. सोशल मीडिया यूज़र ने इसी बात पर हानिया से सवाल किया. उस ट्वीट के जवाब में हानिया का तो जवाब नहीं आया. हालांकि ‘फाइटर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ज़रूर कमेंट किया. उन्होंने बात को बढ़ाए बिना सिर्फ इतना लिखा, “ओह”.
दूसरे यूज़र ने भी लिखा कि हानिया खुद एक एंटी-इंडिया फिल्म में काम कर चुकी हैं. इंडिया के सेलेब्रिटीज़ को तो ऐसी फिल्मों से दिक्कत नहीं होती. फिर वो ऐसा क्यों कह रही हैं. सिद्धार्थ का जवाब यहां भी दर्ज था. उन्होंने बस सोचने वाला इमोजी चिपका दिया. बता दें कि सिद्धार्थ या फिल्म की टीम में से किसी ने सीधे तौर पर इस मामले पर कोई कमेंट नहीं किया है. ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में उतर रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.
वीडियो: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की पूरी कहानी, जिनका शाहरुख खान की फिल्म से भी कनेक्शन है