The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shraddha Kapoor in early discussions with Dinesh Vijan and Laxman Utekar for new project

600 करोड़ी फिल्म देने वाले इस दिग्गज डायरेक्टर की अगली फिल्म में श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में दिनेश विजन से मुलाकात की. जहां उन्होंने एक फिल्म की कहानी भी सुनी और पिक्चर को लगभग हां भी कह दिया.

Advertisement
sharddha kapoor
श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म 'स्त्री 2' खूब सफल हुई थी.
pic
मेघना
28 मई 2025 (Published: 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shraddha Kapoor को रिसेंटली मुंबई में Maddock Films के ऑफिस में देखा गया. जिसके बाद खबरें चलने लगीं कि वो प्रोड्यूसर Dinesh Vijan के साथ कोलैबरेट कर सकती हैं. इस मीटिंग में डायरेक्टर Laxman Uttekar भी शामिल थे. जिन्होंने रिसेंटली Vicky Kaushal के साथ Chhaava बनाई. इस फिल्म ने सिर्फ इंडिया में करीब 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स हैं कि दिनेश विजन की इस नई फिल्म को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर सकते हैं. जिसमें श्रद्धा कपूर, लीड एक्ट्रेस होंगी.

दिनेश विजन और श्रद्धा कपूर, दोनों का पिछला कोलैबरेशन यानी 'स्त्री 2' भयंकर सक्सेसफुल रहा. यही वजह है कि दिनेश एक बार फिर से श्रद्धा के साथ काम कर सकते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा, मैडॉक के ऑफिस क्रिएटिव मीटिंग के लिए गई थीं. जहां लक्ष्मण उतेकर भी मौजूद थे. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से खबर छापी गई. जिसमें बताया गया,

''ये सिर्फ क्रिएटिव मीटिंग नहीं थी. इस मीटिंग में स्टोरी का नेरशन भी हुआ. जो श्रद्धा को बहुत पसंद आया. लक्ष्मण और श्रद्धा ने स्क्रिप्ट पर बात की. श्रद्धा ने इस फिल्म को लगभग हां कह दिया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो छावा के बाद लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में श्रद्धा नज़र आएंगी.''

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म एक जानी-मानी मराठी नॉवेल पर बेस्ड होगी. श्रद्धा का किरदार मराठी कल्चर से जुड़ा हुआ दिखाया जाएगा. फिलहाल बाकी डीटेल्स सामने नहीं आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि फिल्म में श्रद्धा के अपोज़िट एक ए-लिस्टर एक्टर होगा. अभी इस प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है.

ख़ैर, फिलहाल इस प्रोजेक्ट की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता. बीते दिनों रिपोर्ट्स आई थीं कि श्रद्धा ने एकता कपूर की सुपरनैचुरल ड्रामा फिल्म छोड़ी दी. जिसमें श्रद्धा कपूर नागिन का रोल प्ले करने वाली थीं. श्रद्धा कपूर और एकता के बीच पैसों को लेकर बातें फंस रही थी. श्रद्धा अपनी फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी मांग रही थीं. इसलिए बात नहीं बन पाई.

उधर, मैडॉक फिल्म्स की बात करें तो इन दिनों प्रोडक्शन हाउस अपनी आने वाली फिल्म Thama पर जोरो से काम कर रहा है. जिसमें Ayushmann Khurrana और  Rashmika Mandanna दिखाई देने वाले हैं. ये हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की ही अगली फिल्म होने वाली है. जिसे इस साल दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 पर क्या बोले अपारशक्ति, फैन्स पीछे पड़ गए?

Advertisement