The Lallantop
Advertisement

अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमुलो' को टीवी पर आने से रोकने के लिए किसने खर्चे 8 करोड़?

'अला वैकुंठपुरमुलो' के हिंदी रीमेक 'शहज़ादा' में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन लीड रोल्स कर रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'अला वैंकुठपुरमुलो' के एक सीन में अल्लू अर्जुन. दूसरी तस्वीर इस फिल्म के हिंदी रीमेक 'शहज़ादा' में काम कर रहे कार्तिक आर्यन की.
pic
श्वेतांक
14 जनवरी 2022 (Updated: 14 जनवरी 2022, 04:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ये है देश-दुनिया की फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. आइए देश-दुनिया की फिल्मी खबरों पर बातचीत शुरू करते हैं-
1) धनुष की फिल्म 'मारन' हॉटस्टार पर होगी रिलीज़
धनुष की फिल्म 'मारन' सिनेमाघरों की बजाय सीधे डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. कार्तिक नरेन डायरेक्टेड इस फिल्म में धनुष के साथ मालविका मोहनन नज़र आने वाली हैं. 2) विद्युत जामवाल ने शुरू की अपनी नई फिल्म 'IB 71' विद्युत जामवाल ने 'IB 71' नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ये असल घटनाओं से प्रेरित एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमें इंडियन इंटेलीजेंस ऑफिसर्स की कहानी दिखाई जाएगी.


3) अक्षय की 'सूर्यवंशी' दोबारा हुई सिनेमाघरों में रिलीज
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' 4 नवंबर को सिनेमाघरों में लगी थी. मगर अब वो देशभर के थिएटर्स से उतर चुकी है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात के 30 नॉन नेशनल मल्टीप्लेक्स में दोबारा रिलीज़ करने का फैसला लिया है.
4) 'कैथी' रीमेक 'भोला' में अजय के साथ काम करेंगी तब्बू
अजय देवगन ने तमिल फिल्म 'कैथी' के रीमेक 'भोला' की शूटिंग शुरू कर दी है. टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'भोला' में अजय की लीडिंग लेडी तब्बू होंगी. इस फिल्म को अजय के कज़िन धर्मेंद्र शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
5) मेगन फॉक्स और मशीन गन केली ने की सगाई
हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स ने अपने बॉयफ्रेंड मशीन गन केली के साथ सगाई कर ली है. मेगन ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दी, जिसमें मशीन गन केली उन्हें प्रोपोज़ करते दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Megan Fox (@meganfox)


6) रणवीर सिंह ने कन्फर्म किया, 'सिंबा 2' बनेगी
रणवीर सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि 'सिंबा' उनका पसंदीदा किरदार है. उस फिल्म का जन्म ही एक फ्रैंचाइज़ में तब्दील होने के लिए हुआ था. उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि 'सिंबा 2' बनेगी.
7) क्रिकेटर जडेजा के पुष्पा वीडियो पर अल्लू अर्जुन का बयान
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'पुष्पा' फिल्म से अल्लू अर्जुन का लुक कॉपी करके फोटो डाली. उस पर कमेंट करते हुए फायर इमोजी के साथ अर्जुन ने लिखा- Thaggede Le
'पुष्पा' से अल्लू अर्जुन का लुक कॉपी करके रविंद्र जडेजा ने एक फोटो पोस्ट की. ये वही दोनों तस्वीरें हैं.
'पुष्पा' से अल्लू अर्जुन का लुक कॉपी करके रविंद्र जडेजा ने एक फोटो पोस्ट की. ये वही दोनों तस्वीरें हैं.


8) महेश मांजरेकर की फिल्म के सीन्स पर NCW को आपत्ति
महेश मांजरेकर की नई फिल्म 'नाय वरन भात लोंचा, कोन नाय कोंचा' के ट्रेलर को लेकर NCW की चीफ रेखा शर्मा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सूचना मंत्रालय से इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर करने को कहा. रेखा शर्मा का मानना है कि इस ट्रेलर में कई सेक्शुअली एक्सप्लीसिट सीन्स हैं. बिना किसी एज रेस्ट्रिक्शन के इस ट्रेलर को तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.
9) नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' से जैकलीन फर्नांडिस बाहर
जैकलीन फर्नांडिस की कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ कुछ तस्वीरें बाहर आईं, जिस पर बातें हो रही हैं. इसी बीच ये खबर आ रही है कि उन्हें नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' से निकाल बाहर किया गया है.
10) 'अला वैकुंठपुरमुलो' का टीवी प्रीमियर रोकने को 8 करोड़ खर्च!
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा के मेकर्स 'अला वैकुंठपुरमुलो' के टीवी प्रीमियर को रोकने के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. हालांकि ये बात कितनी सही है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.
फिल्म 'अला वैंकुठपुरमुलो' के पोस्टर पर अल्लू अर्जुन.
फिल्म 'अला वैंकुठपुरमुलो' के पोस्टर पर अल्लू अर्जुन.


11) टिकट की कीमतों पर चर्चा के लिए सीएम से मिले चिरंजीवी
सुपस्टार चिरंजीवी मूवी टिकट की बढ़ती कीमतों के मसले पर चर्चा के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मिलने पहुंचे थे. सीएम ने चिरंजीवी को आश्वासन दिया कि थिएटर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक ड्राफ्ट अगले एक हफ्ते से दस दिन के भीतर आएगा.
12) आदित्य रॉय कपूर ने शुरू की डेब्यू सीरीज़ की शूटिंग
आदित्य रॉय कपूर ने 'द नाइट मैनेजर' सीरीज़ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. ओरिजिनल सीरीज़ में ये रोल टॉम हिडलस्टन ने किया है. हिंदी रीमेक में इस रोल के लिए ऋतिक रौशन को कास्ट किए जाने की भी चर्चा थी.
13) राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म करेंगे वरुण धवन
राजकुमार हिरानी 'मेड इन इंडिया' नाम की एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इससे वो अपने AD करण नार्वेकर को बतौर डायरेक्टर लॉन्च करेंगे. इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका निभाएंगे.
राजकुमार हीरानी ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और वही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
राजकुमार हीरानी ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और वही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.


14) कार्ति की नई फिल्म 'विरुमन' का फर्स्ट लुक आया
कार्ति की नई फिल्म 'विरुमन' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका है. एम. मुथैया डायरेक्टेड इस फिल्म में कार्ति के साथ प्रकाश राज भी नज़र आएंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement