The Lallantop
Advertisement

क्या एन्टी एजिंग इंजेक्शन की वजह से हुई 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला की मौत?

27 जून को भी शेफाली जरीवाला ने इंजेक्शन लिया था. जबकि उस दिन वो व्रत पर थीं.

Advertisement
shefali jariwala,
पुलिस ने फैमिली, घर में काम करने वाले स्टाफ और मेडिकल प्रोफेशनल्स समेत 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
pic
शुभांजल
30 जून 2025 (Published: 01:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kaanta Laga फेम Shefali Jariwala की मौत ने हर किसी को चौंका दिया है. 27 जून की देर रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. वो 42 साल की थीं. ऐसे में उनकी मौत ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि अच्छी लाइफस्टाइल में रहने वाले इन सेलिब्रिटीज में हार्ट अटैक की घटनाएं अचानक बढ़ने क्यों लगी हैं. इस बीच खबर आई कि शेफाली ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही एन्टी एजिंग इंजेक्शन ली थी. यानी ऐसी दवाइयां जिनसे चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस को कंट्रोल कर उम्र को छिपाया जा सके. बताया जा रहा है कि ये इंजेक्शन उनके कार्डियक अरेस्ट को ट्रिगर करने का बड़ा कारण हो सकते हैं.

IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली नियमित तौर पर एन्टी एजिंग इंजेक्शन लिया करती थीं. एक इंजेक्शन से दूसरे इंजेक्शन के बीच महीने भर का गैप होता था. 27 जून को भी उन्होंने ये इंजेक्शन लिया था. जबकि उस दिन वो व्रत पर थीं. इसके कुछ देर बाद शाम में अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी. खासकर रात 10 और 11 बजे के बीच तो उनकी हालत बहुत बुरी हो गई. वो जोर-जोर से कांपने लगीं और फिर अचानक बेहोश हो गईं. लोग उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भी लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

घटना के वक्त शेफाली के घर पर कई लोग थे. इनमें उनके पति पराग त्यागी, उनकी मां और कुछ अन्य जान-पहचान के लोग भी शामिल थे. पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें घर से कई सारी दवाइयां मिलीं. इनमें एन्टी एजिंग इंजेक्शन, विटामिन सप्लीमेंट, गैस्ट्रिक वगैरह की दवाइयां भी थीं. इस दौरान पुलिस ने फैमिली, घर में काम करने वाले स्टाफ और मेडिकल प्रोफेशनल्स समेत 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. शुरुआती जांच में किसी भी तरह की साजिश के होने की बात से इन्कार किया जा रहा है. मगर मौत की सटीक वजह पोस्टमॉर्टम और जब्त की गई दवाइयों के लैब रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी.

शेफाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में बराबर एक्टिव थीं. साल 2002 में आया उनका 'कांटा लगा' म्यूज़िक वीडियो जबरदस्त हिट रहा. इसने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया. जनता भी उन्हें प्यार से 'कांटा लगा गर्ल' ही कहने लगी थी. बाद में वो कुछ अन्य फिल्मों और रियलिटी शोज में भी देखी गईं. लोगों ने 'बिग बॉस' सीजन 13 में भी उन्हें पसंद किया. वो सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी गेस्ट रोल में नजर आई थीं. 

वीडियो: 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement