The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sharmila Tagore reacts over her controversial bikini photoshoot on Koffee With Karan 8 along with Saif Ali Khan

KWK पर शर्मिला टैगोर ने बताया, उनके विवादित बिकिनी फोटोशूट पर संसद में सवाल उठाए गए

Saif Ali Khan ने बताया कि उनकी मां Sharmila Tagore के बिकिनी फोटोशूट के बारे में स्कूल में बच्चे पूछते थे. फोटोग्राफर भी तस्वीर खींचने में घबरा रहा था.

Advertisement
Sharmila tagore, koffee with karan,
शर्मीला टैगोर ने अपने बिकिनी फोटोशूट से स्टीरियोटाइप तोड़े थे.
pic
लल्लनटॉप
29 दिसंबर 2023 (Updated: 29 दिसंबर 2023, 04:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों Karan Johar के चैट शो Koffee With Karan का 10वां एपिसोड रिलीज़ हुआ. इस एपिसोड में गेस्ट थे Saif Ali Khan और Sharmila Tagore. अलग-अलग वजहों से इस एपिसोड की चर्चा हो रही है. एक धड़ा ट्रोलिंग में भी लगा हुआ है. यहां शर्मिला टैगोर से उनके मशहूर बिकिनी शूट पर बात की गई. Which shoot? Bikini Shoot. 1960 के दशक में जब शर्मिला ने बिकिनी पहनकर फोटो खिंचाई, तब इस पर भारी विवाद हो गया था. शर्मिला ने बताया कि उनके इस शूट के बारे में संसद तक में सवाल उठाए गए. सबको लगा कि वो जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह की चीज़ें कर रही हैं. मगर असलियत बिल्कुल ही अलग थी.   

करण जौहर ने शर्मिला से कहा कि वो उनके मशहूर बिकिनी फोटोशूट पर बात करना चाहते हैं. करण ने बताया कि बिकिनी में शर्मिला की फोटो खींचने वाला कैमरामैन तक झिझक रहा था. क्योंकि कोई भी नहीं चाहता था कि शर्मिला की वैसी तस्वीर खिंचे. सैफ ने बीच में टोकते हुए कहा कि बोर्डिंग स्कूल में उनके दोस्त भी पूछते थे कि क्या उनकी मां है. मगर सैफ को कभी इसका बुरा नहीं लगा. बल्कि उन्हें बड़ा गर्व होता था.  

sharmila tagore, bikini,
फिल्मफेयर मैग्ज़ीन के कवर पर शर्मिला टैगोर की बिकिनी वाली तस्वीर.

ख़ैर, करण के बिकिनी फोटोशूट वाले सवाल पर शर्मिला ने कहा,

"हां, फोटोग्राफर थोड़ा घबराया हुआ था पर मुझे लग रहा था कि मैं बहुत सुंदर लग रही हूं. मगर लोगों ने उस फोटोशूट पर जैसे रिएक्ट किया, उससे मुझे दुख हुआ. लोगों ने इस चीज़ को इस तरह से लिया कि मैं सिर्फ लोगों की नजरों में आने के लिए ऐसा कर रही हूं. जबकि मैंने वैसा कुछ सोचा ही नहीं था. फिर जब वो फोटोशूट फिल्मफेयर (मैग्ज़ीन) में आया, तब मैं लंदन में थी. मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं था. जब तक शक्ति सामंत जी का फोन नहीं आया था. शक्ति जी ने मुझसे कहा कि क्या आप जल्दी वापस आ सकती हैं. यहां पर काफी खराब चीजें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें लोगों की नजरों में रहना है, तो उसका ये तरीका नहीं है."

शर्मिला ने बताया कि इस बवाल की वजह से वो काफी उदास थीं. क्योंकि जो कुछ भी हो रहा था, उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. ऐसे में उन्होंने अपने पति टाइगर (मंसूर अली खान पटौदी) को टेलीग्राम भेजा. शर्मिला जोड़ती हैं-

“टाइगर का मुझे जवाब आया, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि तुम बहुत सुंदर लग रही हो’. यही मेरा सपोर्ट था.” 

शर्मिला ने आगे कहा कि उनके बिकिनी फोटोशूट को लेकर संसद तक में सवाल पूछे गए. जो कि उनके लिए काफी असहज करने वाला था. हालांकि इसके बाद उन्होंने ‘आराधना’ नाम की फिल्म में काम करना चुना. जो कि बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. शर्मिला बताती हैं कि ‘आराधना’ उनके समय की RRR थी. उस फिल्म के बाद किसी को उनका बिकिनी फोटोशूट याद नहीं रहा. 

कॉफी विद करण के इसी एपिसोड की वजह से करण जौहर और सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है. शो में एक मौके पर शर्मिला ‘पुत्र मोह’ शब्द का ज़िक्र करती हैं. मगर इस शब्द का मतलब न करण जौहर को पता था, न सैफ को. इसलिए जनता उन्हें ट्रोल कर रही है कि ये लोग हिंदी फिल्मों के एक्टर और डायरेक्टर हैं. और इन्हें इतनी भी हिंदी नहीं आती.  

ख़ैर, शर्मिला टैगोर ने 1959 में आई सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपूर संसार’ से अपना फिल्म करियर शुरू किया. तब वो मात्र 14 साल की थीं. ये बांग्ला भाषा की फिल्म थी. 1964 में आई ‘कश्मीर की कली’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. आगे उन्होंने ‘अमर प्रेम’, ‘दाग’, ‘चुपके चुपके’ और ‘सफर’ समेत पचासों फिल्मों में काम किया. वो 2023 में मनोज बाजपेयी के साथ 'गुलमोहर'  नाम की फिल्म में नज़र आईं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'डंकी', प्रभास की 'सलार' की एडवांस बुकिंग आंकड़ों में कुछ नंबर्स का अंतर

Advertisement

Advertisement

()