कुछ ही दिनों पहले ऐलान हुआ कि 'शक्तिमान' पर फ़िल्म आने वाली है. बस तभी से सभी नाइंटीज़ किड्स अलग ही खुशमखुश घूम रहे हैं. हर जगह आंकलन चल रहा है कि इस नई 'शक्तिमान' फ़िल्म में आखिर कौन करेगा शक्तिमान का रोल. वैसे अभी सोनी पिक्चर्स या भीष्म इंटरनेशनल ने तो कुछ कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन मार्केट में फैन्स के बीच विद्युत जामवाल, मोहित रैना, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह का नाम शक्तिमान प्ले करने के लिए टॉप पर चल रहा है. ख़ैर, कौन फ़िल्म में शक्तिमान प्ले करेगा, ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा. लेकिन उससे पहले उनके भी हालचाल ले लीजिए, जिन्हें आप दूरदर्शन पर 'शक्तिमान' टीवी शो में देखा करते थे. कहां हैं वो लोग जिन्होंने कभी शक्तिमान में ऐसे किरदार किए थे, जो हमारी यादों का हिस्सा बन गए.