'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद रणबीर कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है. वोदोगुने से भी ज़्यादा फीस ले रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक'एनिमल' से पहले रणबीर 30 करोड़ फीस लेते थे. मगर इसके बाद उन्होंने अपनी फीस 65करोड़ रुपए कर दी है. हालांकि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिएउन्होंने फीस कुछ कम की है. हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने इसी शर्त के साथफीस कम की है कि ये बात मार्केट में किसी को पता नहीं चलना चाहिए.