The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khans Fan did not give me the fame that Mirzapur gave, says Shriya Pilgaonkar

"मुझे शाहरुख खान की फिल्म नहीं, 'मिर्ज़ापुर' से पहचान मिली"

श्रिया पिलगांवकर का कहना है कि उनका डेब्यू तो शाहरुख खान की फिल्म 'फ़ैन' से हुआ. मगर लोग आज भी उन्हें 'मिर्ज़ापुर' के कैरेक्टर स्वीटी गुप्ता के नाम से पुकारते हैं.

Advertisement
Shahrukh Khan and Shriya in Fan, Shriya Pilgaonkar
श्रिया पिलगांवकर का डेब्यू शाहरुख खान की फिल्म 'फ़ैन' से हुआ, मगर उन्हें पहचान 'मिर्ज़ापुर' से मिली.
pic
अंकिता जोशी
20 जून 2025 (Published: 08:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की फिल्म Fan से क्या शिकायत है Shriya Pilgaonkar को? Galwan Valley Clash वाली फिल्म में कैसा होगा Salman Khan का लुक? Atlee और Allu Arjun की फिल्म AA22XA6 की शूटिंग का क्या अपडेट है? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# "शाहरुख की 'फ़ैन' नहीं, 'मिर्ज़ापुर' ने दिलाई मुझे पहचान"

एक्टर श्रिया पिलगांवकर ने NDTV को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उनका डेब्यू तो शाहरुख खान की फिल्म 'फ़ैन' से हुआ, मगर उन्हें पहचान 'मिर्ज़ापुर' से मिली. उन्होंने कहा कि लोग आज भी उन्हें 'मिर्ज़ापुर' के उनके कैरेक्टर स्वीटी गुप्ता के नाम से पुकारते हैं.  

# नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'माइंडहंटर' पर तीन फिल्में बनेंगी?  

डेविड फिंचर की पॉपुलर नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'माइंडहंटर' की अगली किश्त बनने की ख़बरें हैं. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में 'माइंडहंटर' स्टार होल्ट मैकैलनी और फिंचर की मीटिंग हो चुकी है. बताया जा रहा है कि फिंचर इसका तीसरा सीज़न लाने की बजाय दो-दो घंटे की तीन फिल्में बनाएंगे. 'माइंडहंटर' का दूसरा और आखिरी सीज़न 2019 में आया था.  

# गलवान वैली फिल्म में बदले लुक में दिखेंगे सलमान

सलमान खान इन दिनों गलवान वैली क्लैश पर आधारित फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सलमा क्रू कट हेयरस्टाइल और लीन लुक में नज़र आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी डाइट में भारी बदलाव किए हैं. साथ ही वो जिम में भी काफी वक्त बिता रहे हैं. जुलाई के आखिर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. नवंबर 2025 में फिल्म की शूटिंग खत्म होगी. उसके बाद सलमान कबीर खान के साथ फिल्म करेंगे.  

# कमल हासन की 'ठग लाइफ' को हुआ 30 करोड़ का लॉस?

कन्नड़ा भाषा पर कमेंट के चलते कमल हासन की 'ठग लाइफ़' को कर्नाटक में बैन कर दिया गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इससे मेकर्स को 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन पहले इसे कर्नाटक में रिलीज़ करने के आदेश दिए. कर्नाटक को छोड़ अन्य राज्यों में ये फिल्म 05 जून को रिलीज़ हुई थी.

# एटली और अल्लू अर्जुन ने शुरू की AA22XA6 की शूटिंग

एटली की अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने मुंबई में फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस का शूट शुरू किया. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए लॉस एंजेलिस से स्पेशल टीम बुलाई गई. यही टीम इस सीक्वेंस को VFX के ज़रिए ऐसे तैयार करेगी जो भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा. फिल्म में दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर भी होंगी.

# 'तन्वी' देखकर रॉबर्ट डि नीरो ने अनुपम खेर को गले लगाया

न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 19 जून को अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तन्वी : द ग्रेट' की स्क्रीनिंग हुई. हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डि नीरो ने भी इस स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. फिल्म देखने के बाद उन्होंने अनुपम खेर से गले मिलकर उन्हें बधाई दी. अनुपम खेर ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन-एटली की AA22XA6 में होंगी ये दो टॉप हीरोइनें, तीसरी से बातचीत जारी

Advertisement