The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan vs Prabhas: King and Fauji are expected to release together, Big box offie clash expected

बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से भिड़ेंगे प्रभास और शाहरुख खान!

2023 में शाहरुख खान की 'डंकी', प्रभास की 'सलार' से बुरी तरह पिछड़ गई थी.

Advertisement
Shahrukh Khan, Prabhas
शाहरुख की 'किंग' और प्रभास की 'फौजी' के एक साथ रिलीज़ होने की संभावनाएं बन रही हैं.
pic
अंकिता जोशी
16 अक्तूबर 2025 (Published: 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan और Prabhas के बीच टकराव क्यों और कब होने वाला है? Salman Khan की Battle of Galwan पर क्या अपडेट आया है? Sandeep Reddy Vanga की Kabir Singh में काम करके Adil Hussain पछता क्यों रहे हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# शाहरुख-प्रभास फिर भिड़ेंगे, जनता बोली- "आ गए बेइज्ज़ती कराने"

शाहरुख खान और प्रभास. एक एवरग्रीन सुपरस्टार और दूसरा फैन फेवरेट एक्टर. दोनों ही अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्में बना रहे हैं. और बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच ज़बर्दस्त टक्कर होने वाली है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट कह रही है कि प्रभास की 'फौजी' अगस्त 2026 में रिलीज़ होगी. सिद्धार्थ आनंद भी 'किंग' को इसी दौरान रिलीज़ करना चाहते हैं. अगर रिलीज़ डेट में तब्दीली नहीं हुई और तो इतिहास दोहराया जाएगा. इससे पहले साल 2023 में शाहरुख की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' आपस में भिड़ी थीं. 'डंकी' 21 दिसंबर को और 'सलार' 22 दिसंबर को आई थी. दोनों के बीच स्क्रीन्स को लेकर तगड़ी रस्साकशी हुई थी. कमाई की बात करें, तो 'डंकी' ने 454 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. जबकि 'सलार' ने 628 करोड़ रुपये कमाए थे. 'सलार' की ओपनिंग भी 'डंकी' से तीन गुना ज्यादा थी. अब 'किंग' और 'फौजी' के जो समीकरण बन रहे हैं, उसे देखते हुए दोनों स्टार्स के फैन पेज एक्टिव हो गए हैं. रेडिट पर एक प्रभास फैन ने लिखा,

"फिर आ गए बेइज्ज़ती कराने. बुरी तरह पिट चुके हो. फिर भी मान नहीं रहे हो. 'किंग' वालों, अब भी वक्त है. खुद पर तरस खाओ और रिलीज़ डेट बदल लो."

वहीं एक SRK फैन ने लिखा,

"शाहरुख खान. नाम तो सुना ही होगा. ये नाम ही काफी है. और जिस स्केल पर 'किंग' शूट हो रही है ना, वो हनु राघवपुड़ी के बस की नहीं है."

# 'बैटल ऑफ गलवान' में होगा रोंगटे खड़े करने वाला गाना

'बैटल ऑफ गलवान' के लिए सलमान खान ने हाल ही में एक देशभक्ति गाने की शूटिंग शुरू की है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी शूटिंग हफ्तेभर चलेगी. इसमें सलमान के साथ 60 बैकग्राउंड आर्टिस्ट भी नज़र आएंगे. ये जश्न मनाने वाला गाना नहीं होगा. बल्कि इसमें सैनिकों के कड़े संघर्ष और बलिदान को दर्शाया जाएगा. संभवत: इसे अरिजीत सिंह की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है.

# मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर फिल्म बनाएंगे रेमो डिसूज़ा

रेमो डिसूज़ा ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. मगर ये डांस पर बेस्ड नहीं होगी. बल्कि अंडरवर्ल्ड की कहानी कहेगी. फिल्म का टाइटल है 'डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज़'. दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के मुताबिक़ ये मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कई परतें खोलेगी. शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. 9 अक्टूबर 2026 को इसे रिलीज़ किया जाएगा.

# 'कबीर सिंह' मेरी बड़ी ग़लती थी: आदिल हुसैन

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' सुपरहिट रही. मगर आदिल हुसैन इसे अपनी बड़ी ग़लती मानते हैं. उन्होंने इस फिल्म में शाहिद कपूर के कॉलेज के डीन का रोल किया था. मिड-डे से चर्चा में उन्होंने कहा,

“तब मैं 'मुक्ति भवन' के लिए काफी ट्रैवल कर रहा था. इसलिए स्क्रिप्ट पढ़ी ही नहीं थी. न ही मैंने इसका ओरिजनल तेलुगु वर्जन देखा था. ना करने के लिए मैंने 5 गुना बढ़ाकर फीस बताई. मगर वो इस अमाउंट के लिए भी मान गए. रिलीज़ के बाद मेरी कई महिला मित्रों ने मेरे फैसले पर निराशा जताई. मुझे खुद लगा कि ये मैंने क्या कर दिया? ये फिल्म स्त्री द्वेष से भरी हुई है.”

# इस मेगाबजट फिल्म में आमिर आउट, सलमान इन

महेश बाबू की 'महर्षि' और थलपति विजय की 'वारिसू' बनाने वाले डायरेक्टर वामशी पैडीपल्ली एक मेगाबजट एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट आमिर खान को सुनाई थी. आमिर को कहानी अच्छी लगी, और उन्होंने हामी भी भर दी थी. मगर अज्ञात कारणों से फिल्म अब तक फ्लोर पर नहीं जा सकी है. अब ख़बर है कि वामशी पडीपल्ली ने ये फिल्म सलमान खान को ऑफर की है.  एक दौर की बातचीत भी हो चुकी है. अगर सलमान हां करते हैं, तो दिल राजू इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

# YRF की अगली फिल्म में रफ-टफ होगा अहान पांडे का लुक

अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें पोस्ट की हैं. उनका नया लुक चर्चा में है. 'सैयारा' में लोगों ने उन्हें लंबे बालों में, सॉफ्ट लुक में देखा. मगर अब वो रफ-टफ अवतार में नज़र आ रहे हैं. ये लुक YRF की एक्शन रोमैंटिक फिल्म के लिए है जिसमें उनके ऑपोजिट शरवरी वाघ को कास्ट किया गया है. इसे 'सुल्तान' वाले अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ना चलने पर राजकुमार हिरानी ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()