The Lallantop
Advertisement

शाहरुख और मैत्री मूवी ऐसी फिल्म बनाएंगे जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी!

इस फिल्म के साथ शाहरुख खान, इंडिया के सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन जाएंगे.

Advertisement
shahrukh khan, pan indian film,Mythri MOVIE
शाहरुख खान की इस फिल्म को 'पुष्पा 2' वाले डायरेक्टर बना सकते हैं.
pic
मेघना
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 06:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan. इन दिनों King पर काम कर रहे हैं. जिसे 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. 'किंग' के बाद शाहरुख अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि शाहरुख, 'किंग' के बाद Pushpa 2 बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी Mythri Movie Makers के साथ एक बहुत बड़ी पैन इंडिया फिल्म बनाएंगे. इस फिल्म के साथ शाहरुख, इंडिया के सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी बन जाएंगे.

CineCorn.Com नाम की एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान, मैत्री मूवी मेकर्स के साथ काफी दिनों से मीटिंग्स कर रहे हैं. दोनों अब एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए राज़ी हो गए हैं. ये एक बिग बजट, बिग स्केल की पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जिसके लिए शाहरुख खान ने 300 करोड़ रुपये की फीस मांगी है. ये उतनी ही फीस है जितनी बीते दिनों अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए ली थी. मैत्री मूवीज़ ने ही 'पुष्पा' के दोनों पार्ट्स को भी प्रोड्यूस किया था.

कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख की ये फिल्म सुकुमार डायरेक्ट कर सकते हैं. जो इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्म 'पुष्पा 2' और 'रंगस्थलम' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक ना तो मैत्री मूवी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है और ना ही शाहरुख खान की तरफ से. शाहरुख इस वक्त पूरा फोकस 'किंग' पर रखे हुए हैं. ये फिल्म उनके लिए दो वजहों से खास होने वाली है. एक तो ये कि साल 2023 के बाद ये शाहरुख की पहली फिल्म होगी. दूसरी बात ये कि 'किंग' से ही उनकी बेटी सुहाना खान, बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं.

रही बात किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस, या बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने की, तो बीते दिनों ऋतिक रोशन ने भी अनाउंस किया था कि वो एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए होमबाले फिल्म्स के साथ कोलैबरेट कर रहे हैं. होमबाले वही कंपनी है जिन्होंने KGF, ‘कांतारा’ और 'सलार' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. कहा जा रहा था कि ऋतिक वाली फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि इस पर भी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है.

बस शाहरुख फैन्स यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनका साउथ डायरेक्टर के साथ कोलैबरेशन सलमान की 'सिकंदर' जैसा ना हो. एआर मुरुगादास के डायरेक्शन में बनी फिल्म होने के बावजूद वो पिक्चर बुरी तरह पिटी. जनता ने फिल्म को नकार दिया. बॉक्स ऑफिस के नज़रिए से भी सलमान की ये फिल्म कुछ अनोखा नहीं कर पाई. इसलिए फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ऋतिक और शाहरुख दोनों की ही फिल्में अच्छी हों और जनता को पसंद आने के साथ-साथ इंडस्ट्री को भी अच्छा-खासा मुनाफा दें. 

वीडियो: शाहरुख खान की को-स्टार रहीं प्रिया गिल ने बताया, थप्पड़ मारा, फिर भी शाहरुख ने दिया साथ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement