The Lallantop
Advertisement

मार्वल की सुपर हीरो फिल्म में ये रोल करेंगे शाहरुख खान?

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि शाहरुख खान अपना हॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं.

Advertisement
shahrukh khan
सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि वो इस यूनिवर्स में नील शारा वाले रोल में नज़र आ सकते हैं.
pic
गरिमा बुधानी
2 मई 2025 (Published: 07:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jeremy Renner ने क्यों छोड़ा Hawkeye season 2, Prabhas की Spirit में Deepika Padukone, Marvel Cinematic Universe में Neal Shara बनेंगे Shahrukh Khan? Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. जेरेमी ने क्यों छोड़ा 'हॉकआई सीज़न 2'

जेरेमी रेनर ने बताया कि वो 'हॉकआई' के दूसरे सीज़न में नज़र नहीं आएंगे. हाई परफॉरमेंस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे दूसरा सीज़न करने को कहा, लेकिन पहले सीज़न की आधी फीस ऑफर की. क्या मैं एक्सीडेंट के बाद आधा जेरेमी रह गया हूं. आठ महीनों की मेहनत और दोगुना काम, वो भी आधे पैसों में. मैंने मना कर दिया."

2. वॉर फिल्म में गल गडोट-मथियास शोनार्ट्स

गल गडोट और माथियास शूनार्ट्स साथ में एक फिल्म में नज़र आएंगे. फिल्म का नाम है 'रूइन'. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो वर्ल्ड वॉर 2 पर बेस्ड होगी. फिल्म को 'मुलान' फेम निकी कारो डायरेक्ट करेंगे. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी.

3. प्रभास की 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में दीपिका को कास्ट कर लिया गया है. वो फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. पहले 'स्पिरिट' का शूट 2024 के अंत में शुरू होने वाल था, जिस वजह से दीपिका ने फिल्म के लिए मना कर दिया था. अब जब फिल्म का शूट आगे खिसक गया है तो संदीप रेड्डी वांगा ने दोबारा दीपिका से संपर्क किया. खबर है कि उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी है.

4. अश्विनी वैष्णव ने की IICT की घोषणा

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई में हो रहे WAVE समिट में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी की घोषणा की. ये इंस्टिट्यूट IIT और IIM की तर्ज़ पर बनेगा. इस पर काम शुरू हो चुका है. इस इंस्टिट्यूट में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स जैसे क्रिएटिव फील्ड से जुड़े कई सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाएंगे.

5. दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख

अमेरिकन मैगज़ीन Esquire ने हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है. शाहरुख़ खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. लिस्ट में पहला नंबर आर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर का है. दूसरे नंबर पर ड्वेन जॉनसन और तीसरे नंबर पर टॉम क्रूज़ हैं.

6. MCU में नील शारा बनेंगे शाहरुख़ खान?

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि शाहरुख खान अपना हॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. मार्वल लीक्स नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने शाहरुख खान की तस्वीर पोस्ट की. जिसके बाद से लोग ये अनुमान लगाने लगे कि शाहरुख, MCU यानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि वो इस यूनिवर्स में नील शारा वाले रोल में नज़र आ सकते हैं. नील शारा, एक्स मैन का एक कैरेक्टर है, जो इंडियन ओरिजन का है. कॉमिक्स में इसका कनेक्शन कोलकाता से जोड़ा जाता है. सोशल मीडिया थ्योरीज़ चल रही हैं कि शाहरुख़ कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक हैं तो ये अच्छा रेप्रज़ेनटेशन हो सकता है.  
 

वीडियो: दी सिनेमा: शाहरुख खान मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में नील शारा के रोल में नज़र आ सकते हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement