The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान ने 'किंग' के लिए बुक की ईद 2026! खेला सलमान वाला दांव

King की रिलीज़ के लिए Shahrukh Khan ने Salman Khan वाला पैटर्न चुना है.

Advertisement
shahrukh khan, king
शाहरुख खान और सुहाना खान की 'किंग' की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी.
pic
मेघना
13 सितंबर 2024 (Updated: 14 सितंबर 2024, 11:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की King को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है. तभी तो इसे लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आता ही रहता है. साल 2023 में स्वाइप थ्री हिट फिल्म्स देने के बाद 'किंग', शाहरुख के लिए भी बहुत स्पेशल फिल्म होने वाली है. इसलिए भरपूर समय लेकर इसे बनाया जा रहा है. ताज़ा अपडेट ये है कि इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी और इसे 2026 ईद पर रिलीज़ किया जाएगा.

Siddharth Anand के प्रोडक्शन हाउस की 'किंग' में शाहरुख के साथ उनकी बेटी Suhana Khan होंगी. ये बड़े पर्दे पर उनकी पहली पिक्चर है. इसलिए हर तरह से तसल्ली करने के बाद मेकर्स कदम रख रहे हैं. वो फिल्म की मेकिंग में किसी भी तरह की चूक नहीं रखना चाहते. Sujoy Ghosh के डायरेक्शन में बनने जा रही इस बिग बजट एक्शन फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पूरे ज़ोरों से चालू है. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने 2026 की ईद 'किंग' के नाम कर दी है.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई जिसमें बताया कि सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख ने 'किंग' की शूटिंग टाइमलाइन लॉक कर ली है. सोर्स ने बताया,

'' 'किंग' का पहला शेड्यूल जनवरी 2025 में मुंबई से शुरू होगा. इसके बाद पूरे मैराथन वाले शेड्यूल के तहत इसकी शूटिंग यूरोप के कुछ हिस्सों में की जाएगी. मेकर्स ने कई बार यूरोप की रेकी भी कर ली है. ताकी उन लोकेशन्स को फाइनल कर लिया जाए जहां 'किंग' शूट की जानी है. चूंकी पिक्चर बड़े स्केल की है इसलिए लोकेशन भी बड़ी सूझ-बूझ के साथ चुना गया है. ताकि फिल्म के नरेटिव और स्टोरी को पूरा सपोर्ट मिल सके.''

शाहरुख खान, सुहाना खान के अलावा फिल्म में अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी होंगे. अभिषेक, मूवी के विलन हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अगर मेकर्स को ज़रूरत लगी तो अगले साल अगस्त या सितंबर तक इसकी शूटिंग चलेगी. इसके बाद इसे पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चालू होगा. सोर्स ने बताया,

''प्लान तो ये है कि 'किंग' के ज़्यादातर एक्शन्स को रियल लोकेशन पर शूट किया जाए. कुछ स्टूडियो सेटअप में भी शूट होंगे. जिसे रियल वर्ल्ड के साथ पोस्ट-प्रोडक्शन में मैच कर दिया जाएगा. ये सारे एक्शन सीन्स स्टोरी टेलिंग पैटर्न में फिट हो जाएंगे. मेकर्स चाहते हैं कि 'किंग' में शाहरुख के साथ ऐसा एक्शन फिल्माया जाए जैसा पहले उन्होंने कभी ना किया हो. शाहरुख खुद भी इस फिल्म और इसके एक्शन सीक्वेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं.''

कमाल की बात तो ये है कि 'किंग' की रिलीज़ के लिए शाहरुख ने सलमान वाला पैटर्न चुना है. सलमान अक्सर अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज़ करते हैं. अगले ही साल ईद 2025 में उनकी फिल्म 'सिकंदर' रिलीज़ होने वाली है. शाहरुख ने उसके अगले साल ईद का स्लॉट ऑलरेडी अपने नाम बुक करवा लिया है. सोर्स ने पिंकविला को इस बारे में भी जानकारी दी. बताया,

'' 'किंग' को 2026 की ईद पर लाने की तैयारी चल रही है. शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद दोनों चाहते हैं कि ईद 2026 तक ये पिक्चर बनकर तैयार हो जाए. बहुत अरसा हुआ जब शाहरुख की कोई फिल्म ईद पर रिलीज़ हुई हो. 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद ईद पर सालों बाद उनकी कोई फिल्म कमबैक करेगी. जिस तरह की शूटिंग टाइमलाइन तैयार की गई है, संभव है ईद 2026 तक पिक्चर बनकर तैयार हो जाएगी.''

'किंग' में शाहरुख खान का रोल एक गैंगस्टर का होगा. जो सुहाना खान के किरदार को ट्रेनिंग देते दिखाई देंगे. शाहरुख के ही अपोज़िट होगा अभिषेक बच्चन का किरदार. हालांकि अभिषेक के रोल की बाकी डीटेल्स को अभी तक रिवील नहीं किया गया है. 'किंग' पहले सुहाना खान की फिल्म होने वाली थी. मतलब इसमें सुहाना फुल फ्लेज्ड रोल में नज़र आने वाली थीं. मगर फिर स्क्रिप्ट में इतने सारे बदलाव किए गए कि मेन हीरो शाहरुख खान बन गए. अब उनकी बेटी सुहाना मूवी में उनकी शागिर्द बनेंगी. शाहरुख का किरदार सुहाना को किसी खास तरह की ट्रेनिंग देता हुआ दिखाई देगा. अब देखना होगा शाहरुख की इस पिक्चर को किस तरह की ट्रीटमेंट मिलती है और रिलीज़ के बाद किस तरह का रिस्पॉन्स. 

वीडियो: शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में विलन होंगे अभिषेक बच्चन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement