The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh khan starrer mythri movie film to be directed by Pushpa director Sukumar, buzz suggests the cinema show

शाहरुख-मैत्री की 300 करोड़ी फिल्म को डायरेक्टर मिल गया?

ये उतनी ही फीस है जितनी बीते दिनों अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए ली थी.

Advertisement
shahrukh khan
मैत्री मूवीज़ ने ही 'पुष्पा' के दोनों पार्ट्स को भी प्रोड्यूस किया था.
pic
गरिमा बुधानी
10 जून 2025 (Published: 07:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

The Delhi Files का नाम बदल दिया गया, Housefull 5 में Amitabh Bachchan को कौन सा रोल ऑफर किया गया था, Ustaad Bhagat Singh का शूट शुरू. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. स्नूप डॉग की बायोपिक बनने वाली है

यूनिवर्सल पिक्चर्स, हिप हॉप आइकॉन स्नूप डॉग की बायोपिक बना रहे हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में जोनाथन डेविस लीड रोल में होंगे. फिल्म को क्रेग ब्रेवर डायरेक्ट करने वाले हैं.

2.  'लूनर क्रोनिकल्स' पर फिल्म बनाएंगे वॉर्नर ब्रदर्स

मेरिसा मेयेर  की फेमस बुक 'द लूनर क्रोनिकल्स' पर एक एनिमेटेड फिल्म बनने जा रही है. इसे नोएला रफेल डायरेक्ट करने वाली हैं. इस फिल्म को वॉर्नर ब्रदर्स बनाएंगे और इसे 03 नवंबर 2028 को रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म की कहानी परियों की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमेगी.

3. 'द डेल्ही फाइल्स' का नाम बदल दिया गया

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द डेल्ही फाइल्स' का नाम बदल दिया है. पहले इसका नाम 'द डेल्ही फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' था. अब इसे बदलकर 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' कर दिया गया है. ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी लीड रोल्स में हैं.

4. 'हाउसफुल 5' में ये रोल करने वाले थे अमिताभ

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स-ऑफिस से 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक खबर में बताया है कि इस फिल्म में अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन को भी रोल्स ऑफर हुए थे.  पहले नाना पाटेकर और अनिल कपूर फिल्म में पुलिस वालों की भूमिका निभाने वाले थे और नाना वाला रोल अमिताभ बच्चन को ऑफर किया गया था. फिर अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन ने ये रोल्स करने के लिए मना कर दिया.  

5. 'उस्ताद भगत सिंह' का शूट शुरू हुआ

पवन कल्याण ने अपनी अगली फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का शूट शुरू कर दिया है. फिल्म का ये शेड्यूल हैदरबाद में शूट हो रहा है. फिल्म को हरीश शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. श्रीलीला भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को 2026 में रिलीज़ करने की तैयारी है.

6. शाहरुख-मैत्री वाली फिल्म को डायरेक्टर मिला?

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान, मैत्री मूवीज़ के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये एक लार्जर-दैन लाइफ फिल्म होगी जिसे 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जाएगा. अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 'पुष्पा' और 'रंगस्थलम' बनाने वाले सुकुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. खबर आई थी कि शाहरुख खान, मैत्री मूवी मेकर्स के साथ काफी दिनों से मीटिंग्स कर रहे हैं. दोनों अब एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए राज़ी हो गए हैं. ये एक बिग बजट, बिग स्केल की पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जिसके लिए शाहरुख खान ने 300 करोड़ रुपये की फीस मांगी है. ये उतनी ही फीस है जितनी बीते दिनों अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए ली थी. मैत्री मूवीज़ ने ही 'पुष्पा' के दोनों पार्ट्स को भी प्रोड्यूस किया था. हालांकि इन खबरों को अभी कंफर्म नहीं किया जा सकता. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख, सलमान की 'टाइगर वर्सेस पठान' को आदित्य चोपड़ा ने बंद क्यों किया, 'पठान 2' भी खतरे में

Advertisement