The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan starrer King becomes costliest action film at Rs 350 crores with 6 MEGA action sequences

'किंग' का बजट दुगने से भी ज़्यादा! सिद्धार्थ आनंद के विजन ने शाहरुख खान के होश उड़ा दिए

'किंग' को इंडिया में बनी ग्लोबल फिल्म की तरह ट्रीट किया जा रहा है. इसमें शाहरुख खान के 6 धुआंधार एक्शन सीक्वेंस रखे गए हैं.

Advertisement
Shahrukh khan, KIng
शाहरुख खान स्टारर एक्शन फिल्म 'किंग' अगले साल रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
9 नवंबर 2025 (Published: 03:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की King वो फिल्म है, जिससे सभी को बड़ी उम्मीदें हैं. कैनवस, कास्ट और स्केल... सब कुछ ग्रैंड है. फिल्म का बजट इसे और ग्रैंड बनाता है. ख़बर है कि ‘किंग’ का बजट 350 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बजट में प्रिंट पब्लिसिटी और मार्केटिंग से जुड़े खर्चे नहीं जोड़े गए हैं. और इस बजट के साथ ये हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनने की राह पर है. 

शाहरुख खान की ‘किंग’ के बजट में आए इस उछाल के बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,

" दरअसल ‘किंग’ की शुरुआत डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ हुई थी. तब इस फिल्म में शाहरुख सिर्फ कैमियो करने वाले थे. बजट था 150 करोड़ रुपये. मगर स्क्रिप्ट में फैलाव की काफी संभावनाएं थीं. बेहतरी की गुंजाइश थी. जब सिद्धार्थ आनंद इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तब शाहरुख और उन्होंने कई फैसलों पर दोबारा विचार किया. फिर तय किया कि वो इस फिल्म को ग्रैंड स्केल पर बनाएंगे. ऐसे एक्शन सीक्वेंसेज़ डिज़ाइन करेंगे, जो अब तक इंडियन सिनेमा में नहीं देखे गए. अब शाहरुख ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जो ऑडियंस को रिच विजुअल्स दिखाना चाहते हैं. उन्हें सिद्धार्थ आनंद को खुला हाथ दिया और कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को रीडिज़ाइन करें. सिद्धार्थ ने फिल्म पर रीवर्क किया. और जो विज़न उन्होंने शाहरुख को बताया, उसे पर्दे पर लाने के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट फाइनल हुआ."

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शाहरुख को फिल्म के सेकेंड ड्राफ्ट में ऐसा क्या नज़र आया, जो वो दोगुने से भी बड़ा दांव लगाने को तैयार हो गए. सूत्रों के हवाले से इस रपट में लिखा गया,

“सिद्धार्थ का विज़न देख कर शाहरुख निशब्द थे. ‘किंग’ हमारे देश में बनने वाली ग्लोबल फिल्म है. पश्चिमी देशों में इस स्केल की फिल्म बनाने में कई मिलियन डॉलर्स खर्च हो जाते हैं. वही काम सिद्धार्थ इसके 20 फीसदी बजट में बना रहे हैं. फिल्म में छह एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी एक्शन सीक्वेंस हैं. जिनमें इंटेंस और ग्रैंड लेवल एक्शन है. उनमें से तीन तो रियल लोकेशंस पर शूट हुए हैं. बाकी तीन सेट पर फिल्माए जाएंगे. मगर सेट भी बड़ा भारी होगा.”

हम याद दिला दें कि ‘किंग’ के मेजर एक्शन सीक्वेंस पोलैंड में फिल्माए गए हैं. जेल सीक्वेंस, बोट सीक्वेंस और कार चेज़. ये वो तीन एक्शन सीक्वेंसेज़ हैं, जो रियल लोकेशंस पर शूट हुए हैं. फिलहाल ‘किंग’ की शूटिंग मुंबई में हो रही है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, अरशद वारसी और राघव जुयाल भी ज़रूरी किरदारों में हैं. सिद्धार्थ और शाहरुख इसे 2026 में रिलीज़ करेंगे. 

वीडियो: शाहरुख़ खान के बर्थडे पर 'किंग' फिल्म का टीज़र आया, सिद्धार्थ आनंद फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरे

Advertisement

Advertisement

()