VFX के चक्कर में शाहरुख की 'जवान' की रिलीज़ डेट आगे खिसकी
'जवान' को रिलीज़ करने के लिए नई तारीखों पर चर्चा चल रही है. इन तीन में से किसी तारीख पर आ सकती है 'जवान'.
.webp?width=210)
खबर आ रही है कि फाइनली Shahrukh Khan की Jawan की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई है. मेकर्स ने ये फैसला फिल्म के VFX वर्क को देखते हुए लिया. क्योंकि फिल्म के विज़ुअल इफेक्ट्स कंप्लीट करके उसे 2 जून के नहीं रिलीज़ किया जा सकता था. 'जवान' की नई रिलीज़ डेट को लेकर चर्चा चल रही है. खबरें हैं कि ये फिल्म 29 जून या फिर अगस्त में रिलीज़ हो सकती है.
पिंकविला की एक्सक्लूज़िव रिपोर्ट में बताया गया कि 'जवान' 2 जून को रिलीज़ नहीं होगी. क्योंकि फिल्म के VFX के काम में उम्मीद से ज़्यादा समय लग रहा है. टीम ने फैसला लिया है कि बुरे VFX से अच्छा ये है कि वो रिलीज़ आगे बढ़ा दें. इस फिल्म के VFX पर रेड चिलीज़ समेत कई विदेशी कंपनिया काम कर रही हैं. ताकि बेस्ट VFX के साथ फिल्म को जल्दी पूरा किया जा सके.
फिलहाल 'जवान' के नई डेट्स पर विचार हो रहा है. एक डेट है 29 जून. मगर मेकर्स चाहते हैं कि जब फिल्म आगे खिसका ही रहे हैं, तो फिर भरपूर समय लेकर अच्छे से काम पूरा किया जाए. प्लस 29 जून को कार्तिक और कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्य प्रेम की कथा' रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसलिए इस तारीख पर फिल्म का रिलीज़ असंभव तो नहीं मगर मुश्किल लग रहा है. इसके अलावा अगस्त की कुछ तारीखें. वैसे तो फिल्म महीने के चारों में से किसी हफ्ते में फिल्म उतार सकती है. मगर अभी 11 अगस्त और 25 अगस्त पर मामला अटका है.
इंडस्ट्री के लिहाज से 11 अगस्त इस साल के सबसे व्यस्त तारीख है. क्योंकि इस दिन सनी देओल की 'गदर 2', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विवेक अग्निहोत्री की 'वैक्सिन वॉर' लग रही हैं. इसके अलावा 10 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' भी शेड्यूल्ड है. साउथ इंडियन मार्केट में ये फिल्म शाहरुख की 'जवान' के लिए मुश्किल बन सकती है. मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे क्योंकि ये शाहरुख खान के करियर की पहली पैन-इंडिया फिल्म है.
25 अगस्त को भी दो फिल्में रिलीज़ होनी हैं. पहली है आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2'. दूसरी फिल्म है विकी कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर 'रौला', जिसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. ऐसे में रेड चिलीज़ की टीम नई रिलीज़ डेट अनाउंस करने से पहले इन सब मसलों पर गंभीरता से बात-विचार करेगी. फिर कोई फाइनल फैसला लिया जाएगा.
'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: शाहरुख खान, एटली की 'जवान' लीक सीन्स और फोटोज़ डिलीट होंगे, दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश