शाहरुख की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने दोबारा रिलीज़ होकर जबरदस्त पैसे पीट डाले
27 साल बाद दोबारा रिलीज़ हुई किसी फिल्म के लिए ये काफी बड़ी रकम है.

Shahrukh Khan ने 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस दिन दो बड़ी चीज़ें हुईं. अव्वल, शाहरुख की कमबैक फिल्म Pathaan का टीज़र रिलीज़ किया गया. दूसरी, इस दिन शाहरुख के करियर की सबसे सक्सेसफुल मानी जाने वाली फिल्म Dilwale Dulhania Le Jayenge को दोबारा रिलीज़ किया गया. अब खबर ये आ रही है कि DDLJ ने 27 साल बाद रिलीज़ होकर भी टिकट खिड़की पर हंगामा मचा दिया है.
यशराज फिल्म्स ने शाहरुख को बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए उनकी ब्लॉकबस्टर DDLJ को लिमिटेड थिएटर्स में रिलीज़ किया. शाहरुख और काजोल स्टारर ये फिल्म PVR, INOX और Cinepolis जैसे मल्टीप्लेक्स चेन्स में रिलीज़ की गई थी. साथ में मराठा मंदिर समेत कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी ये फिल्म लगाई गई थी. इस फिल्म के टिकट 100 रुपए में बेचे जा रहे थे. GST लगाकर मामला 112 रुपए पहुंच रहा था.
कमाल की बात ये कि 27 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं. DDLJ ने 2 नवंबर को देशभर से 27 लाख रुपए से आसपास कमाई कर डाली है. इस फिल्म को देखने के लिए देशभर से 23 हज़ार लोग सिनेमाघरों में पहुंचे. जो कि इतनी पुरानी की लिमिटेड रिलीज़ के लिहाज़ से बहुत बड़ी बात है. DDLJ ने
PVR से 13.10 लाख रुपए की कमाई की,
INOX से इस फिल्म की कमाई रही 5.54 लाख रुपए, जबकि
Cinepolis से DDLJ ने 4.40 लाख रुपए कलेक्ट किए.
इसके अलावा फिल्म ने सिंगल स्क्रीन्स से भी ठीक-ठाक पैसे छापे हैं. जिसका टोटल तकरीबन 27 लाख रुपए आसपास पहुंच रहा है.
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ओरिजिनली 1995 में रिलीज़ हुई थी. उस वक्त ने फिल्म ने देशभर से कुल 53.31 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 89.61 करोड़ रुपए रहा था. जबकि इस फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए रहा था.
अगर आज के समय में देखें, तो इन्फ्लेशन एडजस्ट करने के बाद इस फिल्म का इंडिया कलेक्शन पहुंचता है 455 करोड़ रुपए. जबकि विदेशी टिकट खिड़की से 69 करोड़ रुपए बनते हैं. यानी टोटल 524 करोड़ रुपए. इसलिए 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर माना जाता है. सिर्फ शाहरुख के करियर की नहीं, इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक.
DDLJ में शाहरुख खान और काजोल के साथ अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और मंदिरा बेदी जैसे एक्टर्स ने काम किया था. यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस मूवी को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. अब शाहरुख चार साल बाद 'पठान' से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म को भी यशराज ने ही प्रोड्यूस किया है. 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में लग रही है.
वीडियो देखें: ‘पठान’ फुल मूवी का बताकर यूट्यूब लिंक वायरल

.webp?width=60)

