The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan spotted in new hairstyle at IIFA 2024 press conference netizens label it Kings promotion

IIFA इवेंट में पहुंचे शाहरुख, लोग बोले- 'किंग' की शूटिंग पूरी हो गई!

Shahrukh Khan ने मज़ाक-मज़ाक में Karan Johar को भी सुना दिया. कहा, पिक्चरें भी तो बना भाई तू. सिर्फ होस्ट ही करेगा क्या.

Advertisement
Shahrukh Khan, King
शाहरुख खान ने इस इवेंट में अभिषेक बैनर्जी की तारीफ भी की.
pic
मेघना
11 सितंबर 2024 (Published: 11:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल IIFA 2024 को Shahrukh Khan और Karan Johar होस्ट करेंगे. अवॉर्ड नाइट से पहले 10 सितंबर को IIFA की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें शाहरुख और करण दोनों ने शो से जुड़ी बातें की. इस इवेंट में एक्टर Abhishek Banerjee भी मौजूद थे. Stree 2 मी परफॉर्मेंस के लिए शाहरुख ने इनकी तारीफ भी की. इस इवेंट में सबसे ज़्यादा शाहरुख के हेयरस्टाइल की चर्चा है. लोग कह रहे हैं कि शाहरुख ने King के लिए ये लुक अपनाया है.

सोशल मीडिया पर इस इवेंट के बहुत सारे क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. इसमें शाहरुख लंबे समय बाद छोटे बालों में दिख रहे हैं. 'पठान' के बाद से ही शाहरुख ने अपनी हेयर स्टाइल नहीं बदली थी. तीनों फिल्मों के प्रमोशनल वीडियोज़ में भी शाहरुख लंबे बालों में नज़र आ रहे थे. 'पठान' वाला उनका ये लुक लोगों को भा रहा था. अब बीते दिनों IIFA के इवेंट में वो छोटे बाल में दिखे तो चर्चा होने लगी.

लोगों का कहना है कि शाहरुख अब अपनी अगली पिक्चर 'किंग' की तैयारियों में जुट गए हैं. इसीलिए उन्होंने अपना लुक भी चेंज कर लिया है. कुछ ये भी कह रहे हैं कि 'किंग' में शाहरुख छोटे बालों में ही नज़र आएंगे. कुछ लोगों ने तो ये तक कहा कि शाहरुख ने इनडायरेक्टली 'किंग' का प्रमोशन शुरू कर दिया. कटे हुए बालों को देखकर लग रहा है कि 'किंग' की शूटिंग पूरी हो गई.

इसी इवेंट में शाहरुख ने करण जौहर की टांग भी खींची. उन्होंने कहा कि करण बहुतेरे शोज़ ही होस्ट कर रहे हैं, कोई फिल्म नहीं बना रहे. शाहरुख कहते हैं,

''करण जौहर ने मुझसे कहा कि वो IIFA होस्टिंग के लिए रिहर्सल नहीं करेंगे. वो ज़ूम पर इसकी रिहर्सल कर लेंगे. अभी सिद्धांत चतुर्वेदी बोल रहे थे ना कि करण चैट शो भी होस्ट करता है,  फिल्म शो भी होस्ट करता है, रिएलिटी शो भी होस्ट करता है....पिक्चरें भी तो बना भाई तू. सिर्फ होस्ट ही करेगा क्या.''

करण जौहर ने शाहरुख को जवाब देते हुए कहा,

''जब सिद्धांत ये सब बोल रहे थे तो मैं सोच रहा था कि बतौर फिल्ममेकर ये मेरे लिए कितना गलत साउंड कर रहा है. मुझे एक फिल्ममेकर होने के नाते ज़्यादा से ज़्यादा फिल्में बनानी चाहिए.''

करण की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म थी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. जो 2023 में आई थी. शाहरुख और करण जौहर के अलावा अभिषेक बैनर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी भी IIFA की होस्टिंग करेंगे. अभिषेक जब स्टेज पर आए तो शाहरुख ने उनकी तारीफ की कहा,

''अभिषेक आपकी फिल्म देखी, बहुत अच्छा लगा. उसके बाद अब आपको देख रहे हैं तो और भी ज़्यादा अच्छा लग रहा है. मैं आपको फोन करने का इंतज़ार कर ही रहा था.''

शाहरुख ने इसी इवेंट में सिद्धांत चतुर्वेदी और राणा दग्गुबाती से भी मुलाकात की. ख़ैर, इस बार के IIFA Awards 27 से 29 सितंबर के बीच Abu Dhabi में होंगे. इस बार के अवॉर्ड फंक्शन में शाहिद कपूर, विकी कौशल, जान्हवी कपूर और कृति सेनन की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. 

वीडियो: शाहरुख खान बने भारत के सबसे अमीर एक्टर, कुल संपत्ति 7300 करोड़ रुपये

Advertisement