The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan, Salman Khan, Kareena Kapoor, Deepika Padukone who charges more for international live event UK based event organizer revealed

"सलमान से कहीं ज़्यादा फीस लेते हैं शाहरुख़"

इवेंट ऑर्गनाइज़र्स ने बताया, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट में एक शो के लिए कौन ज्यादा फीस लेता है.

Advertisement
salman shahrukh
शाहरुख़ और सलमान की फीस में कुछ डॉलर्स का ही अंतर है.
pic
गरिमा बुधानी
30 अप्रैल 2025 (Published: 05:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Avengers:Doom's Day  में चार रोल्स करेंगे Robert Downey Jr, Shahrukh Khan की King में Deepika का कैमियो नहीं होगा, Shahrukh, Salman, Kareena, Deepika, इंटरनेशनल इवेंट ऑर्गनाइज़र ने बताया, कौन लेता है इवेंट के लिए सबसे ज्यादा फीस. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. AI के इस्तेमाल से फिल्म बनाएंगी नताशा लियोन

'पोकर फेस' फेम नताशा लियोन जल्द ही अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का नाम होगा 'अनकैनी वैली'. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को ट्रेडिशनल फिल्ममेकिंग और एथिकल AI के इस्तेमाल से बनाया जाएगा. वो इस फिल्म में एक्टिंग भी करेंगी.

2. 'एवेंजर्स: डूम्सडे'  में चार रोल्स करेंगे RDJ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट डाउनी जूनियर 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में चार अलग-अलग किरदारों में नज़र आएंगे. मार्वल कॉमिक के राइटर क्रिस क्लेरमोंट ने बताया कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिल्म में आयरन मैन, डॉक्टर डूम के साथ दो और किरदारों में होंगे. ये दो किरदार कौन से होंगे, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

3. शाहरुख की 'किंग' में दीपिका का कैमियो नहीं होगा!

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शाहरुख़ खान की 'किंग' में दीपिका पादुकोण का कैमियो हो सकता है. अब पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि फिल्म में दीपिका का कैमियो नहीं बल्कि फुल फ्लेजेड रोल होगा. बताया जा रहा है कि इसी साल के सेकेंड हाफ से दीपिका फिल्म का शूट शुरू कर सकती हैं.

4. अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का टीज़र आया

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का टीज़र आ गया है. इसी एक साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, संजय दत्त, सोनम बाजवा, डीनो मोरया, जैकी श्रॉफ और नरगिस फाखरी जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.

5. 'हाउसफुल 5' का टीज़र देख लोग क्या बोले?

'हाउसफुल 5' का टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स आने भी शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "पूरा बकवास, बहुत एवरेज टीज़र है." एक और यूज़र ने लिखा, "ओरिजिनल कॉमेडी किंग और सबसे महान कॉमेडी फ़्रैन्चाइज़ लौट आई है." एक और यूज़र ने लिखा, "बोमन ईरानी क्यों मिसिंग हैं." एक यूज़र का कहना था, "बॉलीवुड को अब फ़्रैन्चाइज़ के कॉन्सेप्ट से आगे बढ़कर क्रिएटिव कॉन्सेप्ट्स पर काम करना चाहिए."

6. "सलमान से कहीं ज़्यादा फीस लेते हैं शाहरुख़"

हाल ही में इवेंट ऑर्गनाइज़र्स पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बॉलीवुड एक्टर्स के इंटरनेशनल शोज़ और उनकी फीस पर बात की. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख़ या सलमान खान कौन शोज़ के लिए ज्यादा चार्ज करता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "शाहरुख़ खान की फीमेल फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है. उनके शोज़ के लिए लोग दीवाने हैं. इसलिए वो ज़्यादा चार्ज करते हैं." आगे उन्होंने कहा, "शाहरुख़ और सलमान की फीस में कुछ डॉलर्स का ही अंतर है." इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि लाइव शोज़ के लिए करीना कपूर की फीस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कृति सैनन से ज़्यादा है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर राइटर के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने अपडेट दे दिया.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement