आर्यन खान को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए शाहरुख के पास लगी डायरेक्टर्स की भीड़
Aryan Khan बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर रहे हैं. मगर कई डायरेक्टर्स उन्हें एक्टर के तौर पर लॉन्च करना चाहते हैं.
Shahrukh Khan ने पिछले साल धमाकेदार वापसी की. मगर अब वो अपने बच्चों का करियर संवारने में जुटे हुए हैं. वो बिटिया Suhana Khan के साथ King नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. जो कि सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली सुहाना की पहली फिल्म होगी. इसके अलावा वो बेटे Aryan Khan को भी लॉन्च करने में लगे हुए हैं. आर्यन, Stardom नाम की वेब सीरीज़ से बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर रहे हैं. इसे शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (RCE) ने प्रोड्यूस किया है. अब खबर आ रही है कि देशभर के कई फिल्ममेकर्स आर्यन को बतौर एक्टर लॉन्च करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने शाहरुख खान से संपर्क किया है.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान को 30 साल से ज़्यादा समय हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने खुद को भारतीय सिनेमा इतिहास के बड़े सुपरस्टार के तौर पर एस्टेब्लिश किया है. इसलिए जनता में शाहरुख के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों के बारे में जानने की भी उत्सुकता रहती है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट की मानें, तो कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने आर्यन खान को एक्टर के तौर पर लॉन्च करने के लिए शाहरुख खान से कॉन्टैक्ट किया है. पिंकविला को एक सोर्स ने बताया,
"आर्यन से मिलने वाले सभी लोगों को लगता है कि उनके पास एक पर्सनैलिटी और ऑरा है. जिससे वह ऐसे स्टार बन सकते हैं, जिसका इस इंडस्ट्री को इंतज़ार है. पिछले साल शाहरुख खान को करण जौहर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, आदित्य चोपड़ा और फराह खान ने संपर्क किया था. इन्होंने आर्यन खान को लॉन्च करने के लिए कई ऑफर दिए थे."
इतना ही नहीं, साउथ के कई डायरेक्टर्स ने आर्यन को लॉन्च करने के लिए शाहरुख खान से बात की है. सोर्स ने आगे बताया,
"आर्यन फिलहाल अपनी पहली वेब सीरीज़ पर फोकस कर रहे हैं. इसका नाम 'स्टारडम' है. ‘स्टारडम’ से फारिग होने के बाद वो अपने पिता शाहरुख खान के साथ बैठकर यह फैसला लेंगे कि उन्हें एक्टिंग करनी है या नहीं. अभी वह क्रिएटिव साइड पर खुश हैं. और डायरेक्शन पर ही फोकस करना चाहते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि वह गियर बदलेंगे और एक्टिंग की तरफ आएंगें."
अगर स्टारडम की बात करें तो वेब-सीरीज अगले साल प्रीमियर के लिए तैयार है. ये सीरीज़ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भीतरखाने की कहानी दिखाएगी. देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लड़के इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए क्या कुछ करते हैं, यही स्टारडम की कहानी है. इस सीरीज़ में बॉबी देओल, लक्ष्य ललवानी और राघव जुयाल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और शाहरुख खान जैसे स्टार्स इस सीरीज़ में गेस्ट रोल्स करेत नज़र आएंगे.
दूसरी तरफ शाहरुख खान दिसंबर-जनवरी तक अपनी अगली फिल्म 'किंग' का शूट शुरू कर सकते हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को शाहरुख की कंपनी RCE और सिद्धार्थ आनंद की प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स मिलकर प्रोड्यूस कर रही है. ‘किंग’ को 'कहानी' और ‘बदला’ वाले सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक नहीं आई है.
वीडियो: सुहाना, अभिषेक बच्चन के बाद SRK की 'किंग' में ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर की एंट्री