The Lallantop
Advertisement

शाहरुख ने बताया, 'जवान' बनाने के पीछे क्या आइडिया था

शाहरुख ने कहा कि उनके फैन्स की वजह से ही वो स्टार बने हैं. कहा, ''मैं आज यहां आपसे मिलकर जाऊंगा. मैं मूवी के सेट पर जितना खुश होता हूं, उससे भी ज़्यादा तब खुश होता हूं जब मैं अपने फैन्स से मिलता हूं.''

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख ने कहा कि वो नहीं चाहते की कोई भी कभी गंजा हो.
font-size
Small
Medium
Large
4 अक्तूबर 2023
Updated: 4 अक्तूबर 2023 11:31 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 शाहरुख खान के करियर के कुछ बेहतरीन सालों में गिना जाएगा. इस साल में शाहरुख की अब तक दो फिल्में आईं, 'पठान' और 'जवान'. दोनों ने 1000 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस कर लिया. तीसरी फिल्म 'डंकी' भी इसी साल आने के लिए शेड्यूल है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म भी बढ़िया कमाई करेगी. 'जवान' की सक्सेस को मनाने के लिए 03 अक्टूबर को एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें शाहरुख ने शिरकत की और फिल्म से जुड़ी कई बातें बताईं.

मुंबई के यशराज स्टूडियो में ये प्रेस इवेंट रखा गया. शाहरुख खान ने इस क्रॉन्फ्रेंस में बताया कि 'जवान' फिल्म को बनाने के पीछे क्या आइडिया था. शाहरुख ने कहा,

''बेसिक आइडिया बस इतना सा था कि ये हम सभी की आवाज़ बनेगी. हम अपने घर में बोलते हैं, दोस्तों के सामने बोलते हैं, बस वही सारी चीज़ों को नोटिस में लाना था.''

शाहरुख ने कहा,

''फिल्म के सारे शोर-शराबे और रंग बिरंगे गेटअप्स में बता सके कि असल में फिल्म आपके बारे में है. हम सभी हैं. हम ये नहीं कह रहे हैं कि सभी गंजे-वंजे हो जाए. मैं नहीं चाहूंगा कोई टकला हो.''

शाहरुख ने कहा कि उनके फैन्स की वजह से ही वो स्टार बने हैं. शाहरुख ने बताया,

''मैं आज यहां आपसे मिलकर जाऊंगा. मैं मूवी के सेट पर जितना खुश होता हूं, उससे भी ज़्यादा तब खुश होता हूं जब मैं अपने फैन्स से मिलता हूं.''

इसके पहले मुंबई में हुए जवान के सक्सेस इवेंट में शाहरुख खान ने 'जवान' फिल्म के बनने पर बात की. कहा…  

बहुत कम ऐसा मौका मिलता है कि किसी फिल्म के साथ हम इतने लंबे वक्त तक जीते हैं. ‘जवान’ पिछले चार सालों से मेकिंग में है. कोविड और समय की कमी के चलते ऐसा हुआ. लेकिन इस फिल्म में इतने लोग शामिल थे, खासतौर पर साउथ के लोग जो मुंबई में आकर शिफ्ट हो गए. वो पिछले चार सालों से मुंबई में रहकर लगातार काम कर रहे हैं. बहुत लोग अपने घर भी नहीं गए. बहुत सारे लोगों के बच्चे यहां पैदा हो गए.

खैर, 'जवान' की कमाई की बात करें तो 27 दिनों में फिल्म ने इंडिया में 614 करोड़ रुपए और वर्ल्ड वाइड 1100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.

thumbnail

Advertisement

Advertisement