शाहरुख खान ने शहीद एयरफोर्स ऑफिसर अभिमन्यु राय के माता-पिता की ये इच्छा पूरी कर दी
चर्चित टीवी शो Fauji में Shahrukh Khan के किरदार के नाम पर रखा गया था स्कॉडरन लीडर Abhimanyu Rai का नाम.
.webp?width=210)
4 दिसंबर, 2023 को एक एयरोप्लेन क्रैश में Abhimanyu Rai नाम के इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की मौत हो गई. स्कॉडरन लीडर अभिमन्यु, हैदराबाद के एयरफोर्स ट्रेनिंग अकैडमी से एक जेट लेकर निकले थे. मगर उड़ान के दौरान उन्हें समझ आया कि फ्लाइट में कुछ टेक्निकल दिक्कत आ गई है. उन्होंने बहुत कोशिश की कि उस प्लेन को क्रैश होने से बचाया जा सके. हालांकि ये संभव न हो सका. वो चाहते तो खुद को इजेक्ट कर सकते थे. मगर उन्होंने उस प्लेन को गांव से दूर ले जाना बेहतर समझा, ताकि इस क्रैश में किसी आम नागरिक की जान न जाए. ऐसा करने के दौरान उनकी खुद की जान चली गई. अभिमन्यु का Shahrukh Khan से एक मजबूत कनेक्शन था. जिसकी वजह से उनके माता-पिता शाहरुख से मिलना चाहते थे. बड़ी कोशिशों के बाद फाइनली उन्हें शाहरुख खान से मिलने का मौका मिल गया.
अभिमन्यु ट्रेन्ड पायलट थे. उन्हें देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य VVIP लोगों की फ्लाइट उड़ाने के लिए चुना गया था. इसके अलावा वो एयरफोर्स अकैडमी के क्वॉलिफाइड ट्रेनर भी थे. उनके पिता अमिताभ राय भी इंडियन एयरफोर्स में ही ग्रुप कैप्टन हैं. अभिमन्यु के देहांत के बाद उन्होंने शाहरुख खान से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की. 80 के दशक के आखिर में टीवी पर 'फौजी' नाम का एक चर्चित टीवी शो आता था. इस शो में शाहरुख खान के किरदार का नाम 'अभिमन्यु राय' था. उसी से प्रेरित होकर अमिताभ और चित्रलेखा राय ने अपने बेटे का नाम अभिमन्यु रखा था.
अमिताभ ने शाहरुख खान को एक टेक्स्ट मैसेज भी किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि अभिमन्यु की शहादत के बाद वो उनके से एक फाउंडेशन शुरू करना चाहते हैं. इसी सिलसिले में उन्हें शाहरुख खान से बात करनी थी. जब शाहरुख खान से मिलने की अमिताभ की सभी कोशिशें नाकाम हो रही थीं, तब उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. लोगों ने शाहरुख खान को टैग करके अभिमन्यु के मात-पिता से मिलने की रिक्वेस्ट करनी शुरू की. इसमें Team Saath उनकी मदद की. 'टीम साथ' सोशल मीडिया पर होने वाली गाली-गलौच, ट्रोलिंग और हैरसमेंट के खिलाफ काम करती है. उन्होंने भी शाहरुख को टैग करके अभिमन्यु राय के माता-पिता से मिलने की गुज़ारिश की थी. इसमें शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन क्लब @SRKUniverse ने भी उनकी मदद की.
टीम साथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 18 फरवरी यानी रविवार इस मामले पर अपडेट दिया. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान ने अमिताभ और चित्रलेखा राय से मुलाकात कर ली है. शाहरुख के इस जेस्चर से अभिमन्यु के माता-पिता बहुत खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि शाहरुख की मदद से अभिमन्यु की कहानी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचेगी. हालांकि ये पता नहीं चल सका कि अभिमन्यु के माता-पिता की शाहरुख खान से क्या बात हुई.
शाहरुख खान पिछली बार फिल्म 'डंकी' में नज़र आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर बहुत सारी बातें हो रही हैं. मगर अब शाहरुख खान ने कोई भी प्रोजेक्ट फाइनल नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख फिलहाल तीन फिल्ममेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसमें राज एंड डीके, फराह खान और एक साउथ इंडियन फिल्ममेकर शामिल हैं. देखना है कि शाहरुख अपना अगला प्रोजेक्ट कब तक अनाउंस करते हैं.