The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan's Jawan and Karthi movie Sardar is based on the same story, editor clarifies

क्या कार्थी की 'सरदार' और शाहरुख की 'जवान', एक ही कहानी पर बनी हैं?

सोशल मीडिया पर पब्लिक ने दोनों फिल्मों का प्लॉट लीक कर दिया! फिर एडिटर ने जवाब दिया.

Advertisement
sardar, karthi, jawan, shahrukh khan,
फिल्म 'सरदार' के एक सीन में कार्थी. दूसरी तरफ 'जवान' के टीज़र में शाहरुख.
pic
श्वेतांक
16 अक्तूबर 2022 (Updated: 16 अक्तूबर 2022, 08:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'कैथी' वाले Karthi की नई फिल्म आ रही है Sardar. दीवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. इन दिनों एक सोशल मीडिया बहस चल रही है. इसमें कहा जा रहा है कि Shahrukh Khan की आने वाली फिल्म Jawan और कार्थी की 'सरदार' एक ही कहानी पर बनी हैं. इस मसले पर पर 'जवान' और 'सरदार' के एडिटर रुबेन ने बात की है.

एक सोशल मीडिया यूज़र हैं क्रिस्टोफर कनगराज. Fab Flickz नाम की एक इनफोटमेंट पोर्टल के साथ काम करते हैं. इन्होंने एक के बाद एक किए ट्वीट्स में 'जवान और सरदार' की कहानी बताई. क्रिस्टोफर ने लिखा-

''कार्थी की सरदार और एटली की जवान. दोनों एक ही कहानी हैं.''

इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने फिल्म का प्लॉट बताते हुए एक और ट्वीट किया. इसमें क्रिस्टोफर ने लिखा-

''पिता- RAW एजेंट 
बेटा- पुलिस

एजेंट पिता, एक मिशन पर विलन की वजह से किसी मुश्किल में फंस जाता है. सालों बाद वो विलन से बदला लेने के लिए लौटता है. वहां उसकी मुलाकात अपने बेटे से होती है. इसके बाद फ्लैशबैक की मदद से वो कहानी दिखाई जाती है. ''

खबरें हैं कि शाहरुख 'जवान' में डबल रोल कर रहे हैं. एक बाप का किरदार होगा और एक बेटे का. पिता RAW एजेंट है. बेटा गैंगस्टर है. इस तरह की अटकलें एटली के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए लग रही हैं. क्योंकि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बिगिल' में विजय ने डबल रोल किया था.  

'सरदार' में कार्थी ने डबल रोल किया है. पिता, जो कि जासूस है. और बेटा पुलिस में है. दोनों को एक दूसरे के एग्ज़िस्टेंस के बारे में नहीं पता. मगर एक केस की छानबीन के दौरान दोनों की राहें टकरा जाती हैं.

दोनों में से कोई भी अब तक रिलीज़ नहीं हुई है. मगर ये खबर इसलिए है क्योंकि दोनों फिल्मों पर एक ही एडिटर काम कर रहे हैं. उनका नाम है रुबेन. रुबेन ने क्रिस्टोफर कनगराज को जवाब दिया है. क्योंकि उन्हें दोनों फिल्मों की कहानी पता है. रुबेन ने ट्वीट किया-

''स्कूल के दिनों में मुझ समेत बहुत सारे लोग सोचते थे कि थलैवर रजनीकांत और कैप्टन विजयकांत भाई हैं. क्योंकि दोनों के नाम के अंत में 'कांत' लगा हुआ है. फिर मैं बड़ा हो गया. मगर कुछ लोग अब भी उसी बचपन में फंसे हुए हैं.''

थोड़ी देर बाद रुबने ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने पब्लिक को चैलेंज दिया. उन्होंने लिखा-

''रिलीज़ के बाद दोनों फिल्मों की कहानियां मिला लीजिएगा. और मैं चाहता हूं कि जो भी लोग चाहें, वो इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर रख लें.''

रुबेन जो कह रहे हैं, उससे सहमत होते हुए हमारा एक और पॉइंट है. 'जवान' का अनाउंसमेंट टीज़र देखकर तो वैसा नहीं लगा, जैसी कहानी का अंदेशा क्रिस्टोफर भाई लगा रहे हैं. वो 'जवान' से मिलती-जुलती तो नहीं लग रही है. बाकी पूरी क्लैरिटी दोनों फिल्मों की रिलीज़ के बाद मिलेगी.

'सरदार' 21 अक्टूबर को आ रही है. 'जवान' 3 जून, 2023 को आ रही है.  

वीडियो देखें: 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर स्पिन-ऑफ बनाने की बात पर अयान मुखर्जी ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()