शाहरुख के साथ Brahmastra की स्पिन-ऑफ बनाने पर क्या बोले अयान मुखर्जी?
शाहरुख के साथ 'ब्रह्मास्त्र' का स्पिन-ऑफ बनाने के लिए पब्लिक ने ऑनलाइन पीटिशन शुरू कर दिया था.

Brahmastra में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट के बीच शाहरुख खान का एक छोटा सा कैमियो था. मोहन भार्गव नाम के साइंटिस्ट का रोल. जिसके पास वानरास्त्र है. फिल्म को तो लोग ठीक-ठीक बता रहे हैं. मगर शाहरुख खान का कैमियो सबको बड़ा पसंद आ रहा है. पब्लिक बोलने लगी कि शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर 'ब्रह्मास्त्र' की स्पिन ऑफ फिल्म बनाइए. ये मांग इतनी जोर पकड़ गई कि लोगों ने ऑनलाइन पीटिशन शुरू कर दिया. ट्रेड एनलिस्ट गिरिश जौहर ने ये पीटिशन सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जिस पर 2 हज़ार से ज़्यादा लोग साइन कर चुके हैं.
अब फैंस की इस मांग पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बात की है. उन्होंने कहा कि वो लोग भी शाहरुख के कैरेक्टर मोहन भार्गव की ओरिजिन स्टोरी बनाना चाहते हैं. अयान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा-
''फैंस के कहने से पहले, हम खुद से भी ये बात कह रहे थे. 2019 में जब हम ये सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तब सेट पर हमारी ये बात हुई थी. जैसे-जैसे हमने साइंटिस्ट की पर्सनैलिटी खोलनी शुरू की, हमें लगा कि ये हमें करना पड़ेगा. हमें साइंटिस्ट की ओरिजिन स्टोरी बनानी पड़ेगी.''

अयान ने इस बातचीत में आगे जोड़ा कि वो और उनके असिस्टेंट, लोगों की मांग के साथ वाइब कर रहे हैं. उनका ये आइडिया कभी नहीं था कि शाहरुख को सिर्फ 'ब्रह्मास्त्र' तक सीमित रखा जाए. वो उनके कैरेक्टर को अपनी फ्रैंचाइज़ में आगे ले जाना चाहते थे. अयान ने कहा कि वो सबकी बात सुन रहे हैं और उसी हिसाब से आगे की तैयारी कर रहे हैं.
'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान के कैरेक्टर के साथ एक किस्सा जुड़ा हुआ है. 'स्वदेस' वो पहली फिल्म थी, जिस पर अयान ने अपने करियर में काम किया. उन्हें फिल्म की स्टोरी डिपार्टमेंट से जुड़ा क्रेडिट दिया गया था. उस फिल्म में शाहरुख ने मोहन भार्गव नाम के साइंटिस्ट का रोल किया था. अयान मुखर्जी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी उन्होंने डिट्टो यही किरदार निभाया है. बस उसके पास सुपरपावर्स हैं.
'ब्रह्मास्त्र' ने रिलीज़ के चार दिनों में दुनियाभर से 240 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. देशभर में रणबीर और आलिया स्टारर इस फिल्म ने 135 से 140 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया. करण जौहर के प्रोडक्शन की इस फिल्म को बनाने में 410 करोड़ रुपए का लागत आने की बात कही जा रही है. रणबीर और आलिया के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स ने काम किया था.
वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- ब्रह्मास्त्र