The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan Fans are organizing Pathaan first day first show in 200 cities across the country

शाहरुख के 50 हजार फैन्स ने 'पठान' को हिट कराने का सॉलिड प्लान बना लिया है

फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए थिएटर बुक हो गए हैं.

Advertisement
Pathaan-Shahrukh-khan
25 जनवरी को मौसम बिगड़ने वाला है
pic
अनुभव बाजपेयी
14 जनवरी 2023 (Updated: 14 जनवरी 2023, 11:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान क़रीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. हालांकि बीच में वो छोटे-मोटे कैमियो करते रहे. पर 'ज़ीरो' के बाद 'पठान' बतौर हीरो उनकी पहली फ़िल्म है. फ़िल्म का टीजर जब से आया है, तभी से शाहरुख फैन्स सुपर एक्साइटेड हैं. सोचिए जब 25 जनवरी को पिक्चर रिलीज़ होगी तो उनका क्या हाल होगा! एक नमूना आपको बताए देते हैं.

25 जनवरी के लिए शाहरुख फैन्स ने कुछ अलग ही प्लानिंग कर रखी है. शाहरुख खान के 50 हजार फैन्स पूरे देश में एक साथ 'पठान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे. फैन क्लब SRK यूनिवर्स देश के 200 शहरों में 'पठान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो ऑर्गेनाइज़ कर रहा है.

SRK यूनिवर्स के को-फाउंडर यश ने पिंकविला को ये कन्फर्म किया है. उनका कहना है:

SRK यूनिवर्स 200 शहरों में 'पठान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो ऑर्गेनाइज कर रहा है. इसमें तकरीबन 50 हजार फैन्स के आने की संभावना है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो सेलिब्रेशन कम से कम 1 करोड़ रुपए की बुकिंग एक्सपेक्ट कर रहे हैं. ये इवेंट हम कई शहरों में कर रहे हैं. 

यश ने आगे कहा:

मुंबई में इस सेलिब्रेशन के तहत 'पठान' के सात से आठ और दिल्ली में छह फर्स्ट डे फर्स्ट शो होंगे. ऐसे ही दूसरे बड़े शहरों में कई फर्स्ट डे फर्स्ट शो होंगे. हम खुद को सिर्फ पहले शो तक सीमित नहीं कर रहे हैं, हम 25 तारीख को पूरे दिन फ़िल्म देखेंगे. साथ ही रिपब्लिक डे वीकेंड में भी हम ये जारी रखेंगे.

शाहरुख के फैन्स यहीं नहीं रुकने वाले हैं. उनका प्लान और आगे का है. वो इसे बड़े मर्चेंडाइज फ्रंट पर ले जाने की भी सोच रहे हैं. SRK यूनिवर्स 'पठान' के मर्चेंडाइज डिस्ट्रीब्यूट करेगा. ढोल के साथ वहां शहरुख के स्पेशल कटआउट्स होंगे. उनका इरादा शहरुख की फिल्मों को एक त्योहार की तरह मनाना है. 'पठान' उसी का हिस्सा है.

SRK यूनिवर्स के को-फाउंडर का कहना है:

हम IMAX शोज पर ज़्यादा फोकस कर रहे हैं. क्योंकि 'पठान' IMAX फॉर्मेट में शूट होने वाली पहली फ़िल्म है. हमारी ज़्यादतर बुकिंग IMAX शोज के लिए ही होंगी.

दरअसल शाहरुख फैन्स का मानना है कि वो ऐसा करके 'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शुरुआती पुश दे सकते हैं. अब देखना ये है कि शाहरुख के फैन्स पिक्चर को हिट कराकर ही मानेंगे क्या? या फिर उनके इस कदम से 'पठान' को कितना फ़ायदा होगा. फ़िल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. 

वीडियो: 'पठान' के ट्रेलर में कुछ ऐसा बवाल होने वाला है जिसका सलमान खान से कनेक्शन है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()