The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan entry in King is designed by 3 international Action Directors

'किंग' में शाहरुख की धांसू एंट्री देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें!

तीन इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर्स ने तैयार किया 'किंग' में शाहरुख का इंट्रो सीन. 25-30 लोगों के साथ इंटेंस फाइट करते हुए लेंगे एंट्री.

Advertisement
Shahrukh Khan, Shah Rukh Khan entry in King
शाहरुख खान की 'किंग' के सारे मेजर एक्शन सीन पोलैंड में शूट होंगे.
pic
अंकिता जोशी
19 सितंबर 2025 (Published: 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

King में Shahrukh Khan की एंट्री कैसी होगी? Salman Khan की Battle of Galwan पर क्या नया अपडेट है? Mahavatar Narsimha किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'किंग' में शाहरुख की एंट्री देख आंखें खुली रह जाएंगी

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' आने वाले समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. ग्रैंड स्केल पर बन रही इस फिल्म में उनकी एंट्री भी ग्रैंड होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोलैंड में शाहरुख की एंट्री सीक्वेंस शूट हो चुकी है. इसे तीन इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर्स ने डिज़ाइन किया है. 'किंग' में शाहरुख की एंट्री के बारे में एक नामी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट ने X पर लिखा,

"किंग में शाहरुख खान की इंट्रो सीक्वेंस - Bigger Than Anything else!"

कुछ न्यूज़ पोर्टल्स के मुताबिक 'किंग' में शाहरुख की एंट्री के लिए स्पेशल सेट डिज़ाइन किया गया था. 30 लोगों से अकेले फाइट करते हुए शाहरुख की एंट्री शूट की गई है. बहरहाल पिछले दिनों लीक हुई तस्वीरों के बाद से क्रू काफी सतर्क है.  इसलिए ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकी है. मगर ये तय है कि इसमें शाहरुख उनकी अब तक की सभी फिल्मों से अलग अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

# मार्टिन स्कॉरसेज़ी ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म

हॉलीवुड फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेज़ी ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है. टाइटल है 'वॉट हैपन्स एट  नाइट' (What Happens At Night). वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक ये पीटर कैमरन के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड फिल्म है. लियोनार्डो डि केप्रियो और जेनिफर लॉरेंस इसमें लीड रोल्स में होंगे.

# मैडॉक की फिल्म में कियारा को रिप्लेस किया अनीत पड्डा ने?

खबरें थीं कि 'सैयारा' फेम एक्टर अनीत पड्डा, मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल हो रही हैं. उन्हें फिल्म 'शक्ति शालिनी' में कास्ट किया गया है. ये भी कहा गया कि ये फिल्म पहले कियारा आडवाणी करने वाली थी. मगर ऐन वक्त पर अनीत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है. जैसे ही ख़बर वायरल हुई, मैडॉक फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका खंडन कर दिया. लिखा,

"शक्ति शालिनी और 'महा मुंज्या' की कास्टिंग के बारे में आई सारी बातें महज़ अफवाहें हैं. ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार कीजिए."

# पूरा हुआ 'बैटल ऑफ गलवान' का लद्दाख शेड्यूल

सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग लद्दाख में हो रही थी. शूट खत्म कर के सलमान मुंबई लौट आए हैं. 45 दिन के इस शेड्यूल में कई एक्शन सीन्स और क्लाइमैक्स भी शूट हुआ. ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीनी फौज के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है. चित्रांगदा सिंह इसमें फीमेल लीड हैं. इसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं.

# नेटफ्लिक्स पर आ गई 'महावतार नरसिम्हा'

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने के बाद 'महावतार नरसिम्हा' अब OTT पर आ गई है. 19 सितंबर यानी आज से ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 324 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स' की पहली फिल्म थी.  

# मोहनलाल की 'वृषभ' का टीज़र आया, रिलीज़ दिवाली पर

मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' का टीज़र आया है. इसमें मोहनलाल पहली बार एक राजा के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ये पिता और बेटे की कहानी है और फिल्म में कुछ जबर्दस्त फाइट सीन्स भी हैं. नंद किशोर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस दिवाली रिलीज़ होगी. 

वीडियो: King मूवी के लिए Shahrukh Khan और Arshad Warsi के बीच क्या बात हुई?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()