The Lallantop
Advertisement

भारत-पाकिस्तान टेंशन की वजह से शाहरुख ने कैंसिल किया सबसे बड़ा इवेंट

India-Pakistan के बीच चल रहे तनाव की वजह से Shahrukh Khan ने लंदन में होने वाले सबसे बड़े इवेंट को कैंसल कर दिया.

Advertisement
shahrukh khan ddlj event london
इस इवेंट की घोषणा इसी साल अप्रैल में हुई थी.
pic
मेघना
9 मई 2025 (Updated: 9 मई 2025, 04:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंदन के फेमस Leicester Square पर  Shahrukh Khan और Kajol के फेमस Dilwale Dulhania Le Jayenge पोज़ के स्टैच्यू को अनावरण होना था. मगर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी हफ्ते में ये इवेंट होना था. मगर अब इसे कैंसिल कर दिया गया है.

Leicester Square पर Harry Potter, Gene Kelly, Mary Poppins, और Batman के स्टैच्यू लगे हुए हैं. यहीं पर शाहरुख और काजोल की फिल्म DDLJ में उनके फेमस पोज़ का स्टैच्यू लगाया जाना है. इस इवेंट में शाहरुख खान को  भी शामिल होना था. मगर उन्होंने फिलहाल इस इवेंट को कैंसिल कर दिया है.

हाल ही में शाहरुख Met Gala 2025 में शामिल हुए थे. शाहरुख, फैशन की दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट में शामिल होने बॉलीवुड के पहले मेल एक्टर बन गए. बीती रात ही वो न्यूयॉर्क से वापस आए हैं. DDLJ के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने Leicester Square के मेम्बर्स को देश में इस वक्त की स्थिति के बारे में बता दिया है. साथ ही इस इवेंट को कैंसिल भी करवा दिया है.

पिछले पांच सालों से टल रहा है कार्यक्रम

टीम इस स्टैच्यू को लॉन्च करने की प्लानिंग पिछले पांच सालों से कर रही है. अब पिक्चर के 30 साल पूरे होने पर इस स्टैच्यू का अनावरण किया जाना था. इसी साल अप्रैल में हार्ट ऑफ लंदन बिज़नेस अलायंस के डिप्टी चीफ एग्ज़ीक्यूटिव, मार्क विलियम्स ने घोषणा की थी कि मई में इस इवेंट को ऑर्गनाइज़ करवाया जाएगा. साथ ही इस इवेंट में शाहरुख और काजोल भी शामिल होंगे. मगर फिलहाल के लिए ये इवेंट कैंसिल कर दिया गया है.

फिलहाल ये भी जानकारी नहीं है कि आगे कब, किस तारीख को इसे फिर से ऑर्गनाइज़ किया जाएगा. खैर, शाहरुख खान की बात करें तो मेट गाला वाले इवेंट के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शाहरुख सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए कपड़े में मेट गाला पहुंचे थे. उनके आउटलुक को दो तरह के रिएक्शन्स मिले. कुछ लोगों को उनका लुक पसंद आया. कुछ को नहीं. मगर शाहरुख ने मेट गाला में शामिल होकर इतिहास ज़रूर बना दिया. 

वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement