शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'किंग' का डायरेक्टर खुद अनाउंस कर दिया
Shahrukh Khan की King को पहले Sujoy Ghosh डायरेक्ट करने वाले थे. मगर शूटिंग से ठीक पहले फिल्म का डायरेक्टर बदल गया.

थलपति विजय की आखिरी फिल्म होगी 'जन नायकन’. शाहरुख की ‘किंग’ को कौन कर रहा है डायरेक्ट? अक्षय की 'स्कायफोर्स' कलेक्शन में कितना उछाल आया? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करे.
# थलपति विजय की आखिरी फिल्म होगी 'जन नायकन'
थलपति विजय इन दिनों अपने करियर की आखिरी फिल्म 'थलपति 69' पर काम कर रहे हैं. 26 जनवरी के दिन ये घोषणा की गई कि उनकी इस फिल्म का नाम होगा 'जन नायकन'. इस फिल्म की कहानी पॉलिटिकल बैकड्रॉप में सेट बताई जा रही है. फिल्म में विजय के साथ बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म के बाद विजय पूरी तरह से राजनीति में एंट्री लेने जा रहे हैं.
# शाहरुख ने अनाउंस किया 'किंग' का डायरेक्टर
शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. दुबई के एक इवेंट में शाहरुख ने बताया कि उनकी इस फिल्म को 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. वो फरवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. पहले 'किंग' को सुजॉय घोष बनाने वाले थे. फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुजॉय ने ही लिखी है. 'किंग' में शाहरुख के साथ सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
# अक्षय की 'स्कायफोर्स' कलेक्शन में 120 परसेंट का उछाल
अक्षय कुमार की फिल्में पिछले तीन सालों से टिकट खिड़की पर जूझ रही हैं. 'सूर्यवंशी' के बाद से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई. OMG 2 अपवाद रही. मगर उस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल किया था. मगर 'स्कायफोर्स' अक्षय का सूखा खत्म करती नज़र आ रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक स्कायफोर्स ने पहले दिन 12. 25 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 80 परसेंट जंप आया और कलेक्शन रहा 22 करोड़ रुपए. वहीं पहले दिन की तुलना में तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 120 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. तीसरे दिन 'स्कायफोर्स' ने 28 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इससे तीन दिनों में फिल्म की टोटल कमाई पहुंच गई 62.25 करोड़ रुपए. वहीं ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'स्कायफोर्स' ने तीन दिनों में 73.20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
# 2026 में आएगा प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का सीक्वल
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का सीक्वल 2026 के आखिर तक रिलीज़ हो सकता है. कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार नाग अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया की फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी हैं. इसका शूट इस साल के बीच में शुरू हो जाएगा. फिल्म की कास्ट अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है. जिसकी वजह से अब तक 'कल्कि' सीक्वल का शूट शुरू नहीं हो सका.
# कपिल ने शुरू किया 'किस किस को प्यार करूं 2' का शूट
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल 'किस किस को प्यार करूं 2' का शूट शुरू कर दिया है. कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. कपिल के साथ फिल्म में 'फुकरे' वाले मनजोत सिंह भी नज़र आएंगे. 'किस किस को प्यार करूं 2' को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं.
# नुसरत भरूचा की अगली फिल्म अनुराग कश्यप के साथ
नुसरत भरूचा ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है. ये एक थ्रिलर बताई जा रही है, जिसे अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट करेंगे. अनुराग कश्यप इस फिल्म से बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर जुड़ेंगे. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान के साथ हिंदी फिल्म करनी है, मलयालम स्टार ममूटी का पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ