The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh khan and aryan to work together for a beverage commercial the cinema show

तीसरी बार साथ काम करेंगे शाहरुख खान और आर्यन

इस बार Aryan एक ड्रिंक के एड में Shahrukh को डायरेक्ट करने वाले हैं.

Advertisement
shahrukh khan
इससे पहले अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ 'स्टारडम' और अपनी कपड़ों की ब्रांड के एड में आर्यन शाहरुख़ के साथ काम कर चुके हैं.
pic
गरिमा बुधानी
19 सितंबर 2024 (Published: 06:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Stree 2 ने 5 हफ्तों में बनाए 26 रिकॉर्ड्स, Singham again और Bhool Bhulaiyaa 3 के क्लैश पर बोले Anees Bazmi, Romantic film में साथ काम क्यों नहीं कर पाए Jr NTR और Atlee. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:  

# 'स्त्री 2' ने 5 हफ्तों में बनाए 26 रिकॉर्ड्स

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. जिसने 'जवान' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 15 अगस्त को रिलीज़ हुई इस पिक्चर ने पांच हफ्तों में 26 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था ये उनके करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

# क्लैश वाले बयान पर अनीस बज़्मी की सफाई

कुछ ही दिनों पहले 'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने 'सिंघम अगेन' और BB 3 के क्लैश को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो हमेशा अच्छी फिल्म बनाते हैं उसे रिलीज़ करने के लिए किसी खास तारीख की ज़रूरत नहीं. उनके इस बयान के बाद कहा जाने लगा कि अनीस, रोहित शेट्टी पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं. अब 19 सितंबर की सुबह अनीस ने इस से जुड़ा एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,  ''कुछ मीडिया संस्थान मेरे बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. तीन दशकों से ज़्यादा फिल्ममेकिंग के एक्सपीरिएंस के बाद मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ मेरे क्राफ्ट पर होता है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरा पिछला बयान को बुरे ट्रांसलेशन का शिकार बनकर रह गया है. मैं फिर से दोहराता हूं कि मैं 'सिंघम 3' (सिंघम अगेन) और 'भूल भुलैया 3' दोनों के लिए ही उत्साहित हूं. दोनों ही बढ़िया फिल्में हैं जिन्हें बहुत ही होनहार टीम्स ने मिलकर बनाया है.''

# सूर्या की 'कंगुवा' की नई रिलीज़ डेट आई

सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' अब 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर को लगने वाली थी. मेकर्स ने रजनीकांत की 'वेट्टैयन' से क्लैश टालने के लिए ये फैसला लिया है. ये एक फैंटसी एक्शन फिल्म है जिसे सिवा ने डायरेक्ट किया है. सूर्या के साथ फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे.

# तीसरी बार साथ काम करने करेंगे आर्यन और शाहरुख

आर्यन तीसरी बार शाहरुख के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बार वो एक ड्रिंक के एड में उन्हें डायरेक्ट करने वाले हैं. इससे पहले अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ 'स्टारडम' और अपनी कपड़ों की ब्रांड के एड में आर्यन शाहरुख़ के साथ काम कर चुके हैं. मिड डे ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि काम को लेकर आर्यन का विजन एकदम क्लियर है और शाहरुख उनके विजन की रेस्पेक्ट करते हैं.

# रोमांटिक फिल्म में काम करने वाले थे NTR-एटली

तमिल मीडिया को दिए इंटरव्यू में जूनियर NTR ने एटली के साथ अपने कोलैबोरेशन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो और एटली एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करने वाले थे लेकिन दूसरे कमिटमेंट्स के चलते वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया. जूनियर NTR ने आगे कहा कि वो भविष्य में एटली के साथ ज़रूर काम करना चाहेंगे.

# म्यूज़िक कम्पोज़र विपिन रेशमिया का निधन

हिमेश रेशमिया के पिता और जाने-माने म्यूज़िक कंपोज़र विपिन रेशमिया का मुंबई में निधन हो गया है. वो 87 साल के थे. सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां 18 सितंबर की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. हम उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं.

वीडियो: विराज घेलानी ने शाहरुख खान की जवान को लेकर कहा, फिल्म में काम करने सबसे खराब अनुभव था

Advertisement

Advertisement

()