शाहरुख ने कहा, 'पठान' रिलीज़ से पहले बहुत डर लग रहा था
शाहरुख ने कहा,''मुझे नहीं पता कि मैं नर्वस था या नहीं लेकिन डरा हुआ ज़रूर था.''

Shahrukh Khan ने पिछले साल तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. Pathaan, Jawan, Dunki. तीनों ने ही मिलकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 2600 करोड़ रुपए कमा लिए. रिसेंटली शाहरुख को CNN-न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 का अवॉर्ड दिया गया. साल 2019 के बाद शाहरुख खान की ये पहली मीडिया अपीरियंस थी. जिसमें उन्होंने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 'पठान' की रिलीज़ से पहले वो बहुत डरे हुए थे.
जब उनसे पूछा गया कि 'पठान' से पहले वो क्या सोच रहे थे, क्या वो नर्वस थे, तो शाहरुख ने कहा,
''मुझे नहीं पता कि मैं नर्वस था या नहीं लेकिन डरा हुआ ज़रूर था. नर्वस कहना बहुत आसान हो जाएगा. आपको पता है आप कब नर्वस होते हैं, तब जैसे आपको यहां आकर स्पीच देनी हो. आप तब नर्वस होते हैं जब आप बिन बुलाए हुई किसी पार्टी में चले जाते हैं. मैं डरा हुआ था क्योंकि मैं बस लोगों को एंटरटेन करना जानता था. सिर्फ एक्टिंग करना जानता था.''
शाहरुख ने आगे कहा,
''मुझे डर बस इस बात का था कि अगर इस फिल्म ने लोगों को एंटरटेन नहीं किया तो? सिर्फ पैसों की बात नहीं होती है, सिर्फ बॉक्स ऑफिस की बात नहीं होती. मुझे डर बस इस बात का था कि अगर इस फिल्म ने लोगों का मनोरंजन नहीं किया तो मैं आगे क्या करूंगा. क्योंकि मुझे तो बस लोगों को एंटरटेन करना आता है.''
शाहरुख ने बताया कि एक साल में तीन लगातार हिट देने की कोई प्लानिंग नहीं थी. ये बस ऐसे ही हो गया. शाहरुख ने कहा,
''एक साल में ही तीनों फिल्मों का चलना सच है. इसके पीछे कोई प्लानिंग नहीं है. मुझसे कहा गया है कि घमंडी और ऐरोगेंट मत बनो मगर बीता साल मेरे लिए उम्मीदों से भी बढ़कर रहा. मगर मैं ईमानदारी से इसके लिए सबका कृतज्ञ हूं. मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो मुझे पसंद नहीं करते. मगर मेरी फिल्में देखने के लिए वो आगे आए और मेरी फिल्मों को देखा. मेरा और मेरे परिवार का सपोर्ट किया. जिसके लिए मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं.''
सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ने लगभग 10 मिनट की स्पीच दी. इसमें उन्होंने अपने ब्रेक लेने से लेकर उनकी फ्लॉप फिल्में, उनके परिवार के संघर्ष और साल 2023 की सफल फिल्मों के बारे में बात की.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान ने स्पीच में जो कहा लोगों ने उसे रणबीर कपूर की 'एनिमल' से जोड़ दिया

.webp?width=60)

