The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahid Kapoor to play lead in Udta Punjab 2 after Arjun Ustara with Vishal Bhardwaj

शाहिद कपूर की सबसे तेज़ाबी फिल्म का सीक्वल आ रहा है!

Bhool Bhulaiyaa 3 और Housefull 4 जैसी फिल्मों के राइटर Shahid Kapoor की इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं.

Advertisement
udta punjab 2, shahid kapoor
2026 में 'उड़ता पंजाब 2' की शूटिंग शुरू हो सकती है.
pic
यमन
5 मार्च 2025 (Updated: 5 मार्च 2025, 02:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2016 में Shahid Kapoor, Kareena Kapoor Khan, Alia Bhatt और Diljit Dosanjh की फिल्म Udta Punjab रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को Abhishek Chaubey ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की रिलीज़ से पहले बहुत हंगामा हुआ था. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 89 कट्स करने को कह दिया था. मेकर्स अपनी शिकायत लेकर FCAT (Film Certification Appellate Tribunal) के पास पहुंचे. ये एक ट्रिब्यूनल थी जहां फिल्ममेकर्स CBFC के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कर सकते थे. अब इस ट्रिब्यूनल को खत्म कर दिया गया है. खैर FCAT की दखल के बाद 13 कट्स के साथ ‘उड़ता पंजाब’ को रिलीज़ किया गया. मगर रिलीज़ से एक दिन पहले फिल्म की सेंसर बोर्ड वाली कॉपी लीक हो गई. उसके बावजूद ‘उड़ता पंजाब’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. अब फिल्म के सीक्वल (Udta Punjab 2) की बात चल रही है. PeepingMoon में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस बाबत शाहिद कपूर से बातचीत भी शुरू हो गई है.

पहली वाली फिल्म को अभिषेक चौबे ने बनाया था. लेकिन वो सीक्वल पर काम नहीं करने वाले. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर Ekta Kapoor ने Aakash Kaushik को साइन कर लिया है. वो ‘उड़ता पंजाब 2’ के राइटर-डायरेक्टर होंगे. आकाश ‘भूल भुलैया 2, ‘भूल भुलैया 3’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों के स्क्रीनराइटर रह चुके हैं. पीपींगमून की रिपोर्ट में आगे बताया गया,

फिलहाल 'उड़ता पंजाब 2' की राइटिंग पर काम चल रहा है. अगले साल से फिल्म का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. टीम का प्लान है कि स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ही एक्टर्स को अप्रोच किया जाए, लेकिन एकता चाहती हैं कि इस फिल्म के लिए शाहिद की वापसी हो. बताया जा रहा है कि एकता ने शाहिद से बातचीत भी शुरू कर दी है. लेकिन अभी फॉर्मल बातचीत होनी बाकी है.

बाकी शाहिद के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘देवा’ थी. यहां कास्ट में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी जैसे नाम भी थे. ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी. अभी वो विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के बारे में शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था,

साजिद नाडियाडवाला उस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. विशाल सर फिल्म के डायरेक्टर हैं. मैंने विशाल भारद्वाज के साथ कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में कमाल की कास्ट है. फिल्म में मैं हूं, तृप्ति (डिमरी) है, नाना सर (नाना पाटेकर) हैं और विक्रांत मैसी एक स्पेशल अपीयरेंस में होंगे.

शाहिद ने आगे बताया था कि ये एक गैंगस्टर फिल्म है नाइंटीज़ में सेट होगी. ये एक लव स्टोरी होगी जो गैंगस्टर्स और एक्शन से भरी होगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म गैंगस्टर हुसैन उस्तरा और लेडी डॉन सपना दीदी पर आधारित होगी. हुसैन उस्तरा वो गैंगस्टर था जिसकी दाऊद इब्राहिम से दुश्मनी थी. विशाल भारद्वाज ने कई साल पहले उसकी कहानी पर एक स्क्रिप्ट लिखी थी. तब इरफान खान और दीपिका पादुकोण को लीड में लेकर ये फिल्म बनाने का प्लान था. हालांकि वो कहानी कभी बन नहीं पाई. इसी वजह से विशाल अब उस फिल्म को नए सिरे से शुरू कर रहे हैं. आज के समय के हिसाब से स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. पहले इस कहानी को सपना दीदी के नज़रिए से दिखाया जाना था, लेकिन अब ये हुसैन उस्तरा की कहानी होगी.          

 

वीडियो: शाहिद कपूर की 'देवा' का फर्स्ट डे कलेक्शन इतना ज्यादा कम?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement