The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahid Kapoor says he did not take a dig with senior actors like Salman Khan

शाहिद कपूर ने कहा, अगर मुझे पंगा लेना भी होगा तो मैं सलमान खान से नहीं लूंगा

Shahid Kapoor के वायरल इंटरव्यू को लोगों ने Salman Khan से जोड़ा. अब शाहिद ने अपने बयान पर क्या सफाई दी.

Advertisement
salman khan, shahid kapoor
शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'देवा' का प्रमोशन कर रहे हैं.
pic
मेघना
29 जनवरी 2025 (Updated: 29 जनवरी 2025, 04:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahid Kapoor का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें वो इंडस्ट्री के कुछ सुपरस्टार्स के एडीट्यूड और उनके प्रेज़ेंस पर बातें कर रहे हैं. वो बगैर नाम लिए कहते हैं कि ये स्टार्स चाहते हैं कि उनकी मौजूदगी को एक्नॉलेज किया जाए. शाहिद की इस बात को लोगों ने Salman Khan से जोड़ लिया. कहने लगे कि शाहिद ने ये बात सलमान के लिए ही कही है. जब शाहिद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो कभी इतने बड़े और सीनियर स्टार्स से पंगा नहीं लेंगे.

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'देवा' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के  दौरान उन्होंने Raj Shamani के यू-ट्यूब चैनल से भी बातचीत की.कहा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो सेट पर आकर अपना इम्प्रेशन बनाने की कोशिश करते हैं. वो चाहते हैं कि लोग मानें कि सेट पर कोई सुपरस्टार आ गया हो. शाहिद ने इस इंटरव्यू में कहा था,

''आते हैं कुछ लोग ऐसे, कि मैं आ गया हूं टाइप्स. वो दिख जाता है ब्रो, 30 सेकेंड में पता चल जाता है. जब वो कमरे में घुसते हैं आपको एहसास करवाना चाहते हैं कि आप इस बात को फील कीजिए कि कोई आ गया है. वो कमरा ऑलरेडी लोगों से भरा हुआ है मगर उन्हें अलग ही फील चाहिए. रिलैक्स ब्रो.''

शाहिद के इस बयान की खूब चर्चा हुई. लोगों ने इसे सलमान खान से जोड़ा.फिर जब शाहिद ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत की तो अपने बयान पर सफाई दी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका पिछला बायान सलमान के लिए था तो शाहिद बोले,

''नहीं. बिल्कुल नहीं. कुछ लोगों ने मुझे मैसेज भी किया इसी तरह का. मैं बस बात कर रहा था, मैंने तो इस तरह कभी सोचा ही नहीं. अगर मुझे पंगा लेना भी हुआ तो मैं किसी इतने सीनियर और स्टैब्लिश्ड आदमी से क्यों लूंगा जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं. तो बस मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मेरा ये बयान किसी के लिए नहीं था.''

ख़ैर, शाहिद कपूर की बात करें तो 'कबीर सिंह' उनके करियर की टर्निंग प्वॉइंट फिल्म रही. अगली फिल्म 'देवा' में भी वो कुछ वैसा ही गुस्सैल रोल निभाने वाले हैं.बताया जा रहा है कि ये पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक है. इस पिक्चर के बाद शाहिद, विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म करने वाले हैं. 

वीडियो: क्या शाहिद कपूर मेगा-बजट फिल्म अस्वथामा में लीड रोल करेंगे?

Advertisement

Advertisement

()